1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन रक्षा मंत्री गुटेनबर्ग ने डॉक्टरी छोड़ी

१९ फ़रवरी २०११

मंत्रालय की समस्याओं के अलावा अब जर्मन रक्षा मंत्री कार्ल थेओडोर सू गुटेनबर्ग एक निजी प्रकरण में फंस गए हैं. उन पर अपने डॉक्टरेट थीसिस में नकल करने का आरोप है.

https://p.dw.com/p/10K78
शर्म से झुकेतस्वीर: dapd

जर्मनी के ऐतिहासिक चांसलर बिसमार्क की पर-परपोती से शादी करने वाले बैरन गुटेनबर्ग पर आरोप है कि अपनी थीसिस में उन्होंने दूसरों के अध्ययनों से नकल किया है, और उन्हें उद्धरण के रूप में नहीं पेश किया है. अब यह बात सामने आने के बाद उन्होंने कहा है कि उन्हें इस सिलसिले में हुई गलतियों पर खेद है. उनकी नकल करने की मंशा नहीं थी और उनकी थीसिस नकल नहीं है.

Guttenberg / Verteidigungsminister / Doktorarbeit / NO-FLASH
तस्वीर: dapd

बायरॉयथ के सरकारी अभियोक्ता ने इस बीच सूचित किया है कि गुटेनबर्ग द्वारा कॉपीराइट के उल्लंघन के आरोप की आपराधिक जांच शुरू की गई है. दो हफ्ते के अंदर उन्हें इस सिलसिले में जवाब देना है. उन्होंने कहा कि बेशक इस सिलसिले में गलती हुई है, मामले की जांच पूरी होने तक वे अपनी डॉक्टर उपाधि का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

गुटेनबर्ग ने कहा कि वे थीसिस में हुई हर गलती के लिए जिम्मेदार हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी जान बूझकर धोखा नहीं दिया है.

पिछले समय में जर्मन नौसेना के जहाज गोर्च फोक में एक महिला प्रशिक्षार्थी की मौत व अफगानिस्तान में एक जर्मन सैनिक द्वारा अपने साथी की गोली मारकर हत्या के मामले में रक्षा मंत्रालय के कामों के बारे में गुटेनबैर्ग को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इससे जनता के बीच उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई थी. थीसिस में नकल करने के आरोप के बाद स्थिति काफी बदली हुई नजर आ रही है. अभी तक उन्हें चांसलर अंगेला मैर्केल का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने खुद कोई वक्तव्य नहीं दिया है, लेकिन उनके एक करीबी सूत्र ने पत्रकारों से कहा है कि चांसलर को अपने रक्षा मंत्री पर पूरा भरोसा है. मैर्केल का मानना है कि गुटेनबर्ग के वक्तव्य से साफ हो जाता है कि वे इस सिलसिले में जिम्मेदराना ढंग से पेश आ रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी