1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2012 ओलंपिक में साइना, गगन, मैरी से उम्मीद

२४ फ़रवरी २०११

शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद को 2012 में होने वाले लंदन ओलंपिक्स में साइना नेहवाल, गगन नारंग और मैरी कॉम से मेडल की उम्मीदें हैं लेकिन उनका कहना है कि खिलाड़ियों को सफलता के लिए 2016 पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

https://p.dw.com/p/10Og5
साइना से उम्मीदेंतस्वीर: AP

आनंद का कहना है, "फिलहाल साइना, गगन और मैरी हमारी उम्मीदें हैं. हमारे पास कई नए अच्छे खिलाड़ी भी हैं. साफ तौर पर हमारे दो लक्ष्य हैं. इस समय हमें न केवल 2012 ओलंपिक्स पर ध्यान देना चाहिए बल्कि अच्छे नतीजों के लिए 2016 की तैयारी भी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए."

पीटीआई से बातचीत के दौरान आनंद ने ओलंपिक खेलों के लिए अच्छे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और संरक्षण देने की भी पैरवी की. ओलंपिक में खिलाड़ियों को सफल बनाने के लिए गीत सेठी और प्रकाश पादुकोण ने एक गैर सरकारी संगठन ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) शुरू किया है. आनंद ने बताया कि इस संगठन का लक्ष्य है कि भारत पदकों से सिर्फ इसलिए वंचित न रहे कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं मिली. "एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे बहुत अच्छा लगता अगर कोई संगठन होता जो हमें मदद करता. स्पॉन्सर ढूंढने का काम, उपकरणों की चिंता, वीसा और टिकट्स की चिंता करने का काम खिलाड़ियों का नहीं है. उन्हें यह करना भी नहीं चाहिए. ओजीक्यू में हम इन्ही सब मसलों को हल करने की कोशिश करते हैं और खिलाड़ी को सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं और ट्रेनर उपलब्ध करवाते हैं."

Commonwealth Games Schießen Indien Shooter Gagan Narang Flash-Galerie
युवा खिलाड़ियों पर टिकी नजरेंतस्वीर: AP

हालांकि आनंद कहते हैं, "आखिरकार खेल खिलाड़ी पर निर्भर होता है. हम उसकी जगह जा कर प्रदर्शन नहीं कर सकते. लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अगर कोई अच्छा खिलाड़ी कहीं है तो उसे अच्छी सुविधाएं भी दी जाएं ताकि देश को पदक मिलने वाले पदकों की संख्या बढ़े."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी