1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2जी स्कैमः टाटा, आरकॉम से सीबीआई की पूछताछ

१२ मार्च २०११

भारत की जांच एजेंसी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने टेलीकॉम घोटाले में बड़ी टेलीकॉम कंपनियों से पूछताछ की है. इसमें टाटा और आरकॉम भी शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/10XvK
तस्वीर: picture alliance/dpa

2जी स्कैम में निजी टेलीकॉम कंपनियों और दूससंचार विभाग के कई अधिकारियों से पूछताछ की गई है.

सीबीआई 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए तेजी से काम कर रही है. उसे 31 मार्च तक चार्जशीट फाइल करनी है. सीबीआई ने कई बड़ी कंपनियों से पूछताछ की है. अधिकारिक सूत्रों ने बताया, कई टेलीकॉम कंपनियों के साथ ही आरकॉम और टाटा के अधिकारी भी सीबीआई के अधिकारियों से मिलने आए थे. कुछ अधूरे मुद्दों को पूरा करने के लिए यह पूछताछ की गई.

सीबीआई के पास सुप्रीम कोर्ट में चार्जशीट फाइल करने के लिए सिर्फ 31 मार्च तक का समय है. स्पेक्ट्रम घोटाले पर भारत का सुप्रीम कोर्ट भी नजर रखे है. इस घोटाले में पूर्व टेलीकॉम मंत्री राजा, उनके निजी सचिव आरके चंदोलिया, पूर्व टेलीकॉम सचिव सिद्धार्थ बेहरा सहित शाहिद बलवा को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने इन्हें न्यायिक हिरासत में रखा है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़