1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

31 मैचों से अजेय जर्मन फुटबॉल क्लब

१६ सितम्बर २०१२

लगातार दो बार की जर्मन फुटबॉल लीग चैंपियन डॉर्टमुंड की टीम लगातार 31वीं बार अपराजित रही, जबकि पहले नंबर पर बनी जर्मनी की सबसे मशहूर टीम बायर्न म्यूनिख ने भी जीत दर्ज की. लीग मुकाबले में रोमांच बढ़ा.

https://p.dw.com/p/169xO
तस्वीर: AP

डॉर्टमुंड का मुकाबला बायर लेवरकूजन से था, जो आसान तो नहीं. शुरुआती आधे घंटे में लेवरकूजन ने चैंपियन टीम को मुश्किलों से घेरे रखा. लेकिन इसके बाद उनकी रक्षा पंक्ति छिन्न भिन्न होने लगी और मैट्स हमेल्स ने सिर की ठोकर से गेंद को जाल तक पहुंचा दिया. इसके छह मिनट बाद ही डॉर्टमुंड के लिए खेल रही पोलैंड की तिकड़ी ने करिश्मा किया. रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने मैदान के बीचों बीच गेंद हासिल की और बड़ी खूबसूरती से खाली दिख रहे लुकास पिशचेक को पास दे दिया. पिशचेक ने जैकब ब्लास्सीकोवस्की को गेंद थमाई, जो फिर गोलपोस्ट में जाकर ही थमी.

लेवांडोवस्की ने खुद भी 78वें मिनट में गोल करके टीम की जीत को पूरी तरह पक्का कर दिया. उन्होंने फ्री किक पर हेडर से गोल किया. इस फुटबॉलर ने इस सीजन में पहला गोल किया, जबकि पिछले सीजन में उनके नाम 22 गोल थे. इस जीत के साथ ही डॉर्टमुंड की टीम लगातार 31 बार से अपराजित है. जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में यह रिकॉर्ड 36 मैचों का है, जो हैम्बर्ग की टीम के नाम है.

Fussball 1. Bundesliga Borussia Dortmund - Bayer Leverkusen
डॉर्टमुंड लेवरकूजन का मैच देखने पहुंची मैर्केलतस्वीर: Reuters

डॉर्टमुंड का यह मैच देखने फुटबॉल की शौकीन जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल भी पहुंचीं और पीली जर्सी वाली चैंपियन टीम ने उन्हें निराश नहीं किया. वह 3-0 से जीती.

हनोवर का जलवा

दूसरे मैच में हनोवर की टीम ने एक शानदार शुरुआत की लेकिन मैच के बीच में पिछड़ गई. इसके बाद वापस लौटी और कलात्मक तरीके से मैच को 3-2 की जीत पर खत्म किया. इस मैच के स्टार निश्चित तौर पर साबोल्च हुस्टी रहे. उनके फ्री किक पर हनोवर ने छठे मिनट में गोल कर दिया. चार मिनट बाद उन्होंने साथी खिलाड़ी लियोन एंडरसन को पास दिया, जिन्होंने हेडर से टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया.

बाद में ब्रेमन की टीम को पेनाल्टी शूट मिल गया और 26वें मिनट में उसने एक गोल उतार दिया. अगला आधा घंटा बिना गोल के बिता. दूसरे हाफ के 74वें मिनट में ब्रेमन के केविन डी ब्रोयन ने गोल करके हिसाब बराबर कर दिया.

Fussball 1. Bundesliga Borussia Dortmund - Bayer Leverkusen
डॉर्टमुंड लेवरकूजन का मैचतस्वीर: AP

खेल का आखिरी 10 मिनट बहुत हंगामीखेज रहा. हनोवर के गोलकीपर रॉन रोबर्ट सीलर ने जहां शानदार प्रदर्शन किया, वहीं ब्रेमन के एक गोल को रेफरी ने ऑफ साइड करार दे दिया. जबकि रीप्ले से ऐसा नहीं लगता था. आखिरी क्षणों में हुस्टी ने एक बार फिर जलवा दिखाया और ऊंची जाती गेंद पर हेडर लगा कर गोल कर दिया. हंगरी के इस खिलाड़ी की मदद से हनोवर को 3-2 से जीत नसीब हो गई.

म्यूनिख की आसान जीत

हालांकि टीम में स्टार स्ट्राइकर आयर्न रोबेन और फ्रांक रिबेरी शामिल नहीं थे लेकिन माएंज को हराने में बायर्न म्यूनिख की टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मारियो मंजूकिच ने खेल शुरू होने के दो मिनट बाद ही गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दे दी. थोड़ी देर बाद 13वें मिनट में बास्टियान श्वानश्टाइगर ने दूसरा गोल कर दिया.

इसके बाद काफी देर तक मैच में कुछ नहीं हुआ. साफ तौर पर हल्की टीम दिख रही माएंज को बाद में एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला और आदाम सोलोई ने इसे गोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गोल का फासला कम होने पर थोड़ी देर के लिए बायर्न खेमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और अतिरिक्त समय में टोनी क्रूज ने एक और गोल कर मैच पर 3-1 से मुहर लगा दी.

Fussball 1. Bundesliga Borussia Mönchengladbach - 1.FC Nürnberg
ग्लाडबाख और न्यूरेम्बर्ग का मैचतस्वीर: Getty Images

न्यूरेम्बर्ग की जीत

मोएंशनग्लाडबाख के खिलाफ खेलते हुए न्यूरेम्बर्ग की टीम ने 3-2 से जीत हासिल की. ग्लाडबाख की टीम दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करने में सफल रही. लेकिन जापानी स्ट्राइकर हिरोशी कियोताके ने बाद में शानदार खेल से न्यूरेम्बर्ग को जीत दिला दी.

रिपोर्टः बेन नाइट/एजेए

संपादनः आभा मोंढे