1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विज्ञानस्विट्जरलैंड

6 करोड़ साल पुराने डायनासोर का कंकाल 61 लाख डॉलर में बिका

१९ अप्रैल २०२३

3 टिरेनासॉरस रेक्स डायनासोर की हड्डियों से मिला कर बने ट्रिनिटी कंकाल की नीलामी मंगलवार को ज्यूरिख में हुई. 3.9 मीटर ऊंचा यह कंकाल 3 टी रेक्स के करोड़ों साल पुराने कंकालों को जोड़ कर बनाया गया है.

https://p.dw.com/p/4QHAc
Versteigerung von Tyrannosaurus Rex-Skelett
तस्वीर: Fabrice Coffrini/AFP

9 बड़े डिब्बों में भर कर इसे अमेरिका से स्विट्जरलैंड लाया. ज्यूरिख के कोलर ऑक्शन हाउस में इसकी नीलामी हुई. नीलामी 48 लाख स्विस फ्रैंक से शुरू हो कर 55 लाख स्विस फ्रैंक पर खत्म हुई. ट्रिनिटी को एक अज्ञात अमेरिकी नागरिक ने बिक्री के लिए पेश किया था और उम्मीद की जा रही थी कि यह 50 से 80 लाख स्विस फ्रैंक में बिकेगी. इसे एक यूरोपीय संग्रहकर्ता ने निजी तौर पर खरीदी है.

टी-रेक्स के उभरे दांतों वाला चेहरा गलत साबित हो गया

3 कंकालों से मिल कर बना ट्रिनिटी

ट्रिनिटी जिन कंकालों को मिला कर बनाया गया है उनकी खोज 2008 से 2013 के बीच हेल क्रीक और लांस क्रीक से हुई थी जो मोंटाना और व्योमिंग में हैं. यह इलाका दो और टी रेक्स के कंकालों की खोज के लिए जाना जाता है. उन्हें भी नीलाम किया जा चुका है. इनमें से सू को 1997 में नीलामी घर क्रिस्टी में बेचा गया था और कीमत लगी थी 84 लाख डॉलर जबकि स्टैन को उसी नीलामी घर में 3.18 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड कीमत पर 2020 में बेचा गया.

 टी- रेक्स का सिर पूरा और सुरक्षित है
स्विट्जरलैंड के कोलर नीलामीघर में टी- रेक्स की नीलामी हुईतस्वीर: Fabrice Coffrini/AFP

कुछ लोग इस नीलामी को अनुचित बता रहे हैं. कशेरुकी जीवाश्म विज्ञानी थॉमस होल्त्स भी उनमें शामिल हैं. उनका कहना है, "अलग अलग जीवों की असली अस्थियों को जोड़ कर एक कंकाल बनाना भ्रामक और अनुचित है." इस कंकाल की हड्डियों का आधे से ज्यादा हिस्सा तीन टी रेक्स का है. 50 फीसदी से ज्यादा हड्डियां जब असल होती हैं तो उन्हें उच्च दर्जे का माना जाता है.

डायनासोर या आर्ट इंस्टॉलेशन

होल्त्स का कहना है कि यह वास्तव में हड्डियों को नमूना नहीं बल्कि एक आर्ट इंस्टॉलेशन हैं. होल्त्स ने अहम डायनासोरों की हड्डियों और दूसरे जीवाश्मों की नीलामी को भी अनुचित करार दिया है. हाल के वर्षों में इन नीलामियों में करोड़ों डॉलर की रकम का लेनदेन हुआ है. विशेषज्ञों चेतावनी दे रहे हैं कि इस तरह के नमूनों को निजी हाथों में दिया जाना विज्ञान के लिए नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि फिर ये रिसर्चरों की पहुंच से दूर हो जाएंगे. हालांकि कोलर नीलामीघर के क्रिस्टियान लिंक का कहना है कि टी रेक्स के 95 फीसदी ज्ञात नमूने फिलहाल संग्रहालयों में ही हैं.

 टी-रेक्स को किसी संस्था या म्यूजियम ने नहीं खरीदा है
कुछ लोग कंकाल को नीलाम कर निजी हाथों में दिये जाने से खुश नहीं हैंतस्वीर: Michael Buholzer/dpa/picture alliance

नीलामीघर का कहना है कि कंकाल की खोपड़ी सुरक्षित है जो दुर्लभ है. नीलामीघर के वैज्ञानिक सलाहकार नील्स कनोएट्चके का कहना है, "जूरासिक या क्रेटेसियस पीरियड में जब डायनासोरों की मौत हुई तब ज्यादातर के सिर नष्ट हो गये, वास्तव में ज्यादातर डायनासोर बिना खोपड़ियों के मिले हैं. लेकिन यहां हमारे पास वास्तविक टिरेनोसॉरस के खोपड़ी की हड्डियां हैं जो उन्हीं नमूनों से निकली हैं."

टी रेक्स धरती पर करीब 6.5-6.7 करोड़ साल पहले मौजूद थे. दो साल पहले साइंस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि पृथ्वी पर कुल मिला कर करीब 2.5 अरब डायनासोर थे.

एनआर/वीके (एएफपी, एपी)

विशाल डायनोसॉर का सटीक ढांचा