1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब मन भी पढ़ लेते हैं ऐप

१७ मार्च २०१४

पड़ोस वाली मिसेज शर्मा जब होली की मिठाई देने आईं, तो सबने पूछा कि यह साड़ी कहां से ली. अगर उनकी साड़ी पसंद है, तो अब आपको उनसे पूछने की जरूरत नहीं. आपका स्मार्टफोन खुद आपके लिए वही साड़ी ला देगा.

https://p.dw.com/p/1BQvT
तस्वीर: Fotolia/Martinan

एक नए ऐप से ऐसा करना मुमकिन हो गया है. अपने आस पास अगर आपको किसी के कपड़े या जूते पसंद आ जाते हैं और आपको लगता है कि काश मेरे पास भी ऐसा कुछ होता, तो ऐप आपको बता देगा कि उसे कहां से खरीदा जा सकता है. यहां तक कि वह आपके लिए उस कपड़े या जूते को ऑनलाइन बुक भी कर देगा.

एएसएपी54 नाम के इस ऐप को तैयार किया है लंदन की एक कंपनी ने. कंपनी की सीईओ डैनिएला सेसिलिओ का कहना है, "लोग सड़कों पर किसी को देखते हैं और उन्हें उसका पहना कुछ पसंद आ जाता है लेकिन वे उनके पास जा कर पूछ तो नहीं सकते. या फिर वे इंस्टाग्राम, टंबलर, फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेट्वर्किंग साइटों पर कुछ ऐसा देख लेते हैं जो उन्हें अच्छा लग जाता जाता है लेकिन वे उन तस्वीरों पर क्लिक कर के उस चीज को खरीद नहीं सकते."

खरीदें या किराए पर लें

ऐप की मदद से आप दुनिया भर के ऑनलाइन स्टोर से जुड़ जाते हैं और सीधे उनकी वेबसाइट पर जा कर कपड़े ऑर्डर कर सकते हैं. टोरंटो की एक स्टार्टअप कंपनी के मार्क एल्फेनबाइन का कहना है, "बड़ी कंपनियों का ग्राहकों के साथ जुड़ने का तरीका बदल रहा है. अब तक तो वे इतनी ही कोशिश करते थे कि लोग उनके स्टोर या उनकी वेबसाइट तक आएं, लेकिन अब वे हर जगह खरीदारी मुमकिन बना देना चाहते हैं"

लेकिन ऐप तस्वीर को तभी पहचान सकता है अगर आपके फोन का कैमरा अच्छा है और रोशनी भी ठीक से पड़ रही हो. अगर तस्वीर अच्छी है तो ऐप इस बात का भी ध्यान रखता है कि सिलाई किस तरह की है और बटन कितनी दूर लगे हैं ताकि उसके अनुसार किसी ब्रांड से उसे जोड़ कर देख सके. जिन लोगों को इस तरह से कपड़े खरीदना महंगा लगता है उनके लिए कपड़े किराए पर लेना का ऐप भी मौजूद है.

Amazon
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मन मर्जी गाने भी सुनें

वैसे इस तरह के और भी कई ऐप हैं. गूगल गॉगल्स नाम का ऐप काफी समय से बाजार में है. वह फोन में डली तस्वीरों को स्कैन करता है और इंटरनेट में उस से जुड़ी चीजों को ढूंढता है. अधिकतर यह किसी ब्रांड के नाम को या फिर किसी मशहूर इमारत को पकड़ता है. मसलन अगर आप किसी मैग्जीन में लीनिंग टावर ऑफ पीसा की तस्वीर देख रहे हैं लेकिन आपको उसका नाम याद नहीं आ रहा है, तो आपको बस तस्वीर स्कैन करनी है और ऐप बता देगा कि यह कौन सी इमारत है और कहां है.

इसी तरह से हाल ही में एक म्यूजिक ऐप 'शजाम' काफी लोकप्रिय हुआ है. कहीं रेडियो पर या किसी रेस्तरां में आप कोई धुन सुनें और सोच में पड़ जाएं कि यह गाना कहां सुना था, यह कौन सी फिल्म का है, इसके बोल क्या हैं, तो आपको बस ऐप ऑन कर देना है. गाने को स्कैन कर के 'शजाम' आपको सारी जानकारी दे देगा और पूरा गाना बजा भी देगा. यानि कुल मिला कर इन दिनों ऐप आपके मन को भी पढ़ लेते हैं.

रिपोर्ट: ईशा भाटिया (रॉयटर्स)

संपादन: आभा मोंढे