1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में चक्रवाती तूफान से तबाही

१६ अप्रैल २०११

दक्षिण अमेरिकी राज्यों में चक्रवाती तूफान से भारी तबाही हुई है. आर्कांसस और ओक्लाहोमा में नौ लोग मारे गए. तूफान ने सड़क पर चल रही कारों और ट्रकों को भी दूर फेंक दिया. अधिकारियों ने और तूफानों की चेतावनी दी है.

https://p.dw.com/p/10uXS
तस्वीर: AP

शुक्रवार को आर्कांसस और ओक्लाहोमा के कई शहरों ने तूफान के थपेड़े झेले. 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और रास्ते में आने वाली हर चीज को तबाह करती चली गईं. तूफान की चपेट में आकर तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. जैक्सन शहर के एक निवासी ने कहा, ''बम फटने जैसी आवाज आई और फिर चक्रवाती तूफान मेरा घर उड़ाता हुआ चला गया.''

तूफान इतना तेज था कि 18 पहियों वाला एक ट्रक भी उड़ गया. शुक्रवार को अल्बामा जैसे बड़े शहर में चार बार चक्रवाती तूफान आया. तेज हवाओं की वजह से मुख्य सड़कों पर कई जगहों पर गाड़ियां छटकी हुई हैं. आर्कांसस में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ घर के बाहर निकली थी. अचानक आए तूफान की वजह से एक पेड़ गिरा और चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

Sturmzentrum
तस्वीर: OAR/ERL/National Severe Storms Laboratory (NSSL)

आर्कांसस के एक स्थानीय निवासी ने स्थानीय मीडिया को बताया, ''यहां भारी तबाही हुई है. ऐसा लग रहा है जैसे यहां भीषण जंग लड़ी गई हो. तूफान ने अपने रास्ते में आई हर चीज को उड़ा दिया. हमारे आंगन में ही दर्जन भर पेड़ गिरे हुए हैं.''

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रात में कई बार और तूफान आएगा. नेशनल स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के मुताबिक रात को भारी बारिश के साथ हवाएं चलेंगी. मिसीसिपी नदी के तट बसे कस्बों और शहरों को खास तौर पर आगाह किया गया है. आशंका है कि तूफान जॉर्जिया और फ्लोरिडा की ओर बढ़ेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें