1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में लापता भारतीय बच्चा मिला

१६ जुलाई २०११

23 दिन से अमेरिका में लापता 15 साल का भारतीय किशोर सही सलामत मिल गया है. लॉस एजेंलिस पुलिस के मुताबिक लवदीप सिंह बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों पास है. लवदीप को जल्द भारत भेजा जाएगा.

https://p.dw.com/p/11wTl
तस्वीर: AP

स्कूल की तरफ से साथी छात्रों के साथ अमेरिका घूमने गया लवदीप 23 जून को लॉस एजेंलिस से भटक गया. 15 साल का बच्चा होटल के बाहर से अचानक लापता हो गया. लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने लवदीप को खोज लिया.

लवदीप लॉस एंजेंलिस शहर से 400 किलोमीटर दूर सेंट्रल वैली टाउन में मिला. पुलिस के मुताबिक वह सही सलामत है. उसके साथ किसी तरह दुर्घटना नहीं घटी.

पुलिस के मुताबिक ग्रुप से बिछड़ने के बाद लवदीप भी लगातार अपने साथियों को खोजने की कोशिश कर रहा था. स्कूल का टूर लॉस एजेंलिस से सैन फ्रांसिस्को गया. भटका लवदीप किसी तरह सैन फ्रांसिस्को पहुंचने को कोशिश कर रहा था.

शुक्रवार को पुलिस लवदीप को लॉस एजेंलिस ले आई. उसे राष्ट्रीय बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों के पास रखा गया है. कागजी खानापूर्ति करने के बाद लवदीप को जल्द भारत भेज दिया जाएगा.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें