1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलोंसो की उम्मीद कायम

७ जून २०१३

फार्मूला वन के चैंपियन लीडर सेबास्टियान फेटल अभी तक भले ही किस्मत वाले रहे हों लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होगा. ये स्थिति बदलेगी.

https://p.dw.com/p/18lne
तस्वीर: Reuters

रविवार को कनाडा में फॉर्मूला वन ग्रां प्री होने वाली है. यह 19 रेसों वाली चैंपियनशिप की सातवीं दौड़ है. स्पेन के अलोंसो, रेड बुल के लगातार तीन बार से चैंपियन रह रहे फेटल से महज 20 अंक पीछे हैं.

अलोंसो ने 2006 में रेनॉ के साथ कनाडा ग्रां प्री जीती थी. वह निश्चित ही इसे फिर जीतना चाहेंगे. पिछले साल की तुलना में अभी उनके दो अंक ज्यादा हैं लेकिन फेटल ज्यादा स्कोर जुटा रहे हैं. फरारी के ड्राइवर अलोंसो ने कहा, "अलग हट कर जो बात है वो इस समय है सेबास्टियान के अंक जो उन्होंने छह रेसों में जीते हैं. आपको उनसे पहले खत्म करना होगा. बदकिस्मत रेस सबके पाले में आती हैं. उनके हिस्से भी आएंगी. हादसे के कारण ऐसा किमी के साथ मोनाको में हुआ. हम उसके बहुत करीब हैं, सिर्फ पांच अंक पीछे."

लोटस चालक किमी राइकोनेन मैक्लारेन के सेर्गेई पेरेज से मोनाको की ट्रैक पर टकरा गए थे. अलोंसो ने मलेशिया में फेटल की कार को टक्कर मारी थी और फिर एक ही लैप के बाद उन्हें रेस से हटना पड़ा था. सेबास्टियान फेटल इसमें जीते थे. बहरीन में फरारी के रियर विंग का डीआरएस सिस्टम खराब होने के कारण उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी. इसका नतीजा ये हुआ कि वह 18वें नंबर पर आ गए. उन्होंने 8वें नंबर पर रेस खत्म की.

चीन और स्पेन में अलोंसो जीते लेकिन मोनाको में टक्कर के कारण उन्हें गाड़ी धीमी करनी पड़ी. "मोनाको में हम ज्यादा अंक नहीं जुटा पाए. इसलिए हमें चार या पांच रेसें लगातार जीतनी होंगी और अंक हासिल करने होंगे. इस सप्ताह हमें अच्छा स्कोर करना होगा."

उधर लुइस हैमिल्टन ने कहा कि वह मर्सिडीज के टायरगेट स्कैंडल को नजरअंदाज कर रहे हैं क्योंकि वह कनाडा में अपनी कार के साथ अच्छा महसूस कर रहे हैं. ब्रिटिश चालक कनाडा में चौथी बार जीतने की उम्मीद लेकर जा रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह अपने साथी निको रोसबर्ग के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. हाल की रेसों में दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन निको रोसबर्ग बेहतर चालक के तौर पर उभरे. मोनाको में जीतने से पहले उन्होंने लगातार तीन बार पोल पोजिशन भी हासिल की. जहां मर्सिडीज के गैर कानूनी गोपनीय टेस्टिंग सेशन की खबर आई थी. कहा जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने पिरेली टायरों के साथ प्रैक्टिस की.

एएम/एनआर (डीपीए, एएफपी)