1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी ने खारिज की बट की अपील

२३ दिसम्बर २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में अगले महीने होने वाली अपनी सुनवाई को टालने के लिए पाकिस्तान के निलंबित कप्तान सलमान बट की अपील को खारिज कर दिया है.

https://p.dw.com/p/zoei
स्पॉट फिक्सिंग के दागतस्वीर: AP

इस तरह आईसीसी की सुनवाई दोहा में अपने निर्धारित समय पर 6 से 11 जनवरी के बीच होगी. बट और उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को इस साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया.

आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधी ट्राइब्यूलन के मुखिया माइकल बेलोफ ने बुधवार की रात सुनवाई को टालने की बट की याचिका पर सुनवाई की और इसे मानने से इनकार कर दिया. आईसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "टेलीफोन पर लंबी सुनवाई के बाद बेलोफ ने फैसला दिया कि बट की अपील को नहीं माना जा सकता है और मामले की पूरी सुनवाई 6 से 11 जनवरी को दोहा, कतर में होगी."

सिर्फ बट ने आईसीसी की सुनवाई टाले जाने की अपील की थी. मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर चाहते हैं कि यह सुनवाई जल्द से जल्द हो. वहीं बट की इच्छा थी कि आईसीसी की सुनवाई से पहले स्कॉटलैंड यार्ड स्पॉट फिक्सिंग मामले में अपनी जांच पूरी कर ले.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें