1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

BOBs 2012 - die Preisverleihung

२८ जून २०१२

बॉन में डॉयचे वेले के ग्लोबल मीडिया फोरम के आखिरी दिन बॉब्स अवॉर्ड्स दिए गए. इन पुरस्कार के लिए तीन हजार से अधिक ब्लॉग्स के बीच कड़ी टक्कर हुई.

https://p.dw.com/p/15Na4
तस्वीर: DW/Danetzki

इनमें से छह को पुरस्कार के लिए चुना गया. पुरस्कार समारोह के लिए उन्हें बॉन बुलाया गया. 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉरडर्स' का पुरस्कार बांग्लादेश के ब्लॉगर अबू सुफियान को दिया गया. अबू सुफियान अपने ब्लॉग में सामाजिक और राजनीतिक समस्याओं के बारे में लिखते हैं. उन्होंने कई बार सरकार का पर्दाफाश किया है. ज्यूरी ने पुरस्कार देते हुए कहा कि अबू ऐसा कर के अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं. अबू ने भी माना कि उनका काम जोखिम भरा है, "लेकिन ऐसे लोगों की जरूरत है जो इस चुनौती को स्वीकार कर सकें और मैं उन्हीं में से एक हूं."

Abu Sufian, Preisträger in der Kategorie Reporters Without Borders Award, The BOBs 2012
बांग्लादेश के अबू सुफियानतस्वीर: DW/M. Müller

सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग

सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग का पुरस्कार 'विंडो ऑफ एंग्विश' को दिया गया. इस ब्लॉग को ईरान के अरश सिगारची चलाते हैं. सिगारची ज्यूरी और पाठकों दोनों की ही पसंद रहे. फारसी का यह ब्लॉग ईरान में काफी लोकप्रिय है. ब्लॉग के कारण उन्हें कई बार गिरफ्तार किया गया. फिर उन्हें चौदह साल की कैद सुनाई गई. बाद में इसे कम कर के तीन साल कर दिया गया. सिगारची को कैंसर भी है. लेकिन न ही उनकी बीमारी और न ही कैद उन्हें अपने काम से रोक पाई. ज्यूरी के सदस्य अरश कमंगीर ने उनके बारे में कहा, "हमारे लिए अरश एक ऐसे व्यक्ति हैं जो आम लोगों और पत्रकारों के बीच की दूरी को खत्म करते हैं. उनमें वह सब है जो एक ब्लॉगर में होना चाहिए. साथ ही वह चीजों का आंकलन भी करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें वैसे ही दिखाते हैं जैसी वे हैं." सिगारची अमेरिका से इस ब्लॉग को चलाते हैं.

Arash Sigarchi, Hauptgewinner "The BOBs" 2012
ईरान के अरश सिगारचीतस्वीर: DW/M. Müller

मिस्र और सीरिया से

समाज की भलाई के लिए तकनीक के सर्वोत्तम इस्तेमाल का पुरस्कार दिया गया मिस्र के ब्लॉग 'हेरैसमैप' को. इस ब्लॉग पर महिलाएं बिना अपना नाम बताए यौन उत्पीड़न के बारे में लिखती हैं. इस ब्लॉग का मकसद मिस्र के समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जागरूकता फैलाना है. ब्लॉग पर एक नक्शे में देखा जा सकता है कि कौनसा मामला किस जगह का है. मिस्र में पांच सौ से अधिक कार्यकर्ता महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. पुरस्कार लेते हुए ब्लॉग से जुड़ी रेबेका चिआओ ने कहा, "कई पुरुष भी इस (प्रोजेक्ट) से जुड़े हुए हैं. वे इस बात से दुखी हैं कि महिलाओं को क्या क्या सहना पड़ता है."

Rebecca Chiao, Preisträgerin in der Kategorie "Best use of technology for social good", The BOBs 2012
मिस्र की रेबेका चिआओतस्वीर: DW/M. Müller

सीरिया के फेसबुक पेज 'फ्रीरजान' को सोशल ऐक्टिविजम के सबसे अच्छे कैंपेन का पुरस्कार दिया गया. यह सीरिया की एक ब्लॉगर का फैन पेज है. रजान गजावी को ब्लॉगिंग करने के कारण कई बार हिरासत में लिया गया. पुरस्कार लेते हुए शेरी अल हायेक ने कहा, "यह पुरस्कार इस पेज के लिए नहीं है, बल्कि उन लोगों के लिए है जो इसके पीछे हैं, उस सच्ची नायिका के लिए है."

Sherry Al-Hayek, Preisträgerin in der Kategorie "Best Social Activism Campaign", The BOBs 2012
सीरिया की शेरी अल हायेकतस्वीर: DW/M. Müller

इंटरनेट के इस्तेमाल पर

बेस्ट वीडियो चैनल का पुरस्कार चीन के 'कुआंग कुआंग कुआंग' को दिया गया. इस वीडियो पोर्टल पर चीनी कलाकार वांग बो कार्टून के माध्यम से चीन की सामजिक और राजनीतिक कठिनाइयों को उजागर करते हैं. बच्चों के दूध में जहर का मामला हो या जबरन कलाकार आई वई वई का मामला, वांग बो चीन में इंटरनेट के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंधों के बाद भी इस तरह को मुद्दों को सामने ला रहे हैं. पुरस्कार लेते हुए उन्होंने कहा कि वह एक सधारण व्यक्ति हैं और वह इसे अपनी खुशकिस्मती समझते हैं कि वह इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और कार्टून बना सकते हैं.

Wang Bo, Preisträger in der Kategorie "Best Video Channel", The BOBs 2012
चीन के वांग बोतस्वीर: DW/M. Müller

शिक्षा और संस्कृति के लिए विशेष पुरस्कार माली के ब्लॉग 'फासोकन' को दिया गया. इस ब्लॉग के माध्यम से अभियान चलाने वाले बोकरी कोनाते माली में रहने वाले लोगों को इंटरनेट के इस्तेमाल की जानकारी दे रहे हैं. कोनाते सोलर सेल और कार की बैटरी से कंप्यूटर चलाते हैं. उन्होंने बताया कि जब वह साइकल ले कर गांवों में लोगों को इस बारे में जागरूक करने निकलते हैं तो लोग काफी उत्साह के साथ उनका स्वागत करते हैं.

Boukary Konaté, Gewinner "Special Topic Award Education and Culture", The BOBs 2012
माली के बोकरी कोनातेतस्वीर: DW/M. Müller

डॉयचे वेले के 60 साल

ग्लोबल मीडिया फोरम के समापन समारोह में डॉयचे वेले के महानिदेशक एरिक बेटरमन ने कहा कि मीडिया को इस बात का ख्याल रखना है कि लोगों तक शिक्षा के अधिकार को पहुंचाया जा सके. इस साल के फोरम को एक सफलता बताते हुए उन्होंने पत्रकारों को अगले साल का भी न्योता दे दिया. 2013 में डॉयचे वेले के साठ साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर ग्लोबल मीडिया फोरम का विषय होगा 'द फ्यूचर ऑफ ग्रोथ: इकोनमीज एंड मीडिया'. इस साल फोरम में सौ देशों से दो हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

आईबी/ओएसजे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें