1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इटली में नाव डूबी, 150 की मौत की आशंका

६ अप्रैल २०११

इटली के लाम्पेदूसा द्वीप के पास शरणार्थियों से भरी नाव डूब गई है. 150 लोग समंदर में लापता हो गए हैं. राहत और बचाव का कार्य चल रहा है लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि ज्यादातर लापता लोग डूब चुके हैं.

https://p.dw.com/p/10oJ9
तस्वीर: dapd

स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे शरणार्थियों से भरी नाव भूमध्य सागर की तेज लहरों में फंसकर डूब गई. नाव पर करीब 200 लोग सवार थे. जिनमें से 48 को बचाव जहाज और हेलीकॉप्टरों की मदद से बचा लिया गया. बाकी लोग लापता हैं. अब तक 15 शव मिल चुके हैं.

इटली के तटरक्षक बल के मुताबिक सुबह चार बजे उन्हें इमरजेंसी कॉल मिला. संदेश मिलते ही तीन बचाव पोतों, दो विमानों और एक हेलीकॉप्टर को लाम्पेदूसा से 70 किलोमीटर दूर घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. अधिकारियों के मुताबिक तेज तूफान, खराब मौसम और अंधेरे की वजह से राहत और बचाव के कार्य में देरी हुई.

लेकिन देर शाम तक चले राहत अभियान में कोई खास कामयाबी नहीं मिली. 10 घंटे गुजरने के बाद अधिकारियों ने ज्यादातर लापता लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. माना जा रहा है कि नाव में लीबियाई शरणार्थी सवार थे.

अरब जगत में फैली राजनीतिक अशांति की वजह से इटली में भारी संख्या में शरणार्थी आ रहे हैं. फिलहाल इटली में 20,000 ट्यूनीशियाई शरणार्थियों को छह महीने रहने की अनुमति दी गई है. प्रशासन का कहना है कि नए शरण की आस में आने वाले नए लोगों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम