1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरानी मिसाइलों के निशाने पर अफगानिस्तान और इस्राएल

२८ जून २०११

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक कमांडर ने कहा है कि उनकी मिसाइलें अफगानिस्तान में अमेरिकी ठिकानों पर या इस्राएल के किसी भी हिस्से पर निशाना साध सकती हैं.

https://p.dw.com/p/11kgL
तस्वीर: Irna

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एयरोस्पेस विभाग में कमांडर जनरल अली हाजिजादेह ने कहा,"हमारी मिसाइलें इस तरह से डिजाइन की गई हैं कि वे अमेरिका और इस्राएल की सरकार की धमकी पर वहां निशाना साध सकती हैं. अफगानिस्तान में अमेरिकी ठिकाने हमसे 120 से 700 किलोमीटर दूर हैं." उन्होंने सरकारी समाचार एजेंसी इरना से बातचीत में ये बातें कहीं.

उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है जब ईरान प्रोफेट6 वॉर गेम्स का आयोजन कर रहा है जिसके तहत शहाब 3 बैलिस्टिक मिसाइल का भी परीक्षण किया जाना है. परमाणु अस्त्रों को ले जा सकने वाली यह मिसाइल 2000 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर ईरान और लंबी दूरी की मिसाइलें बना सकता है. मंगलवार को 14 मिसाइलों का परीक्षण किया गया जिसमें शहाब3 का नया संस्करण भी शामिल था.

पश्चिम की चिंता पर खुशी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामिन मेहमानपरस्त ने कहा कि ईरान की सैन्य क्षमता पर पश्चिमी देशों की चिंता देश के लिए खुशी की बात है. "फिलहाल जारी सैन्य अभ्यास इलाके में शांति के लिए किया जा रहा है ताकि ईरान किसी भी सैन्य कार्रवाई या धमकियों से अपना बचाव कर सके. जहां तक पश्चिमी देशों की चिंता की बात है तो हम इससे खुश हैं."

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने नए बंकरों के बारे में भी जानकारी दी. इस्राएल और अफगानिस्तान में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बना सकने का दावा करने वाला ईरान फिलहाल अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों से परेशान है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह यात्री विमानों को ईंधन लेने या पुर्जे खरीदने पर लगाई गई 'अमानवीय रोक' पर कार्रवाई करेगा. "किसी यात्री विमान को ईंधन नहीं भरने देना अमानवीय है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है."

एयर ईरान पर पाबंदियां

ईरान की राष्ट्रीय एयरलाइन ईरान एयर को अक्तूबर से यूरोप में ईंधन भरने की इजाजत नहीं है. पिछले ही सप्ताह अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध बढ़ाए हैं और ईरान एयर को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. मेहमानपरस्त ने कहा, "ईरान एयर पर प्रतिबंध यात्री विमानों के कुल पुर्जे या ईंधन नहीं देने जैसी सुविधाओं पर रोक लगाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. जिन ईरानी कंपनियों को इस एकतरफा कार्रवाई से नुकसान होगा, वे मुआवजे की मांग करेंगी."

ईरान के अखबार शर्क ने सोमवार को लिखा था कि ईरान एयर बेलग्रेड में ईंधन भरने के लिए अब नहीं रुक सकता. इसके पहले ऑस्ट्रिया की तेल और गैस कंपनी ओएमवी ने विएना एयरपोर्ट पर इस एयरलाइन को ईंधन देना बंद कर दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार