1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक और "भारतीय" टीम ओबामा में

२ मार्च २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के प्रशासन में भारतीय मूल के लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. भारतीय मूल की एक मशहूर वकील को राष्ट्रपति की कला सलाहकार समिति में जगह दी गई है.

https://p.dw.com/p/MHS2
जॉन एफ़ कैनेडी सेंटर में ओबामातस्वीर: AP

व्हाइट हाउस ने कहा है कि एक मशहूर भारतीय अमेरिकी वकील एमी के सिंह को प्रतिष्ठित जॉन एफ़ कैनेडी सेंटर फ़ॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए राष्ट्रपति की कला सलाहकार समिति में शामिल किया गया है. सिंह का संबंध ओबामा के गृह नगर शिकागो से है और वह मनोरंजन, विज्ञापन और मार्केटिंग जैसे विषयों पर वकालत करती हैं. साथ ही वह टीवी या फिर अन्य प्रतियोगी कार्यक्रमों के आयोजन और निर्माण से जुड़े मुद्दों पर भी काम करती हैं.

अपनी ख़ुद की प्रैक्टिस शुरू करने से पहले सिंह कई अहम पदों पर रही हैं. इनमें डीडीबी शिकागो इंक के जनरल काउंसेल सीनियर/वाइस प्रेज़ीडेंट का पद शामिल है. वह स्कूल ऑफ़ आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ़ शिकागो के जूनियर बोर्ड की सदस्य भी रही हैं. अभी वह मिकवा चैलेंज के बोर्ड में शामिल हैं.

व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि सिंह युवा और कला से संबंधित मुद्दों से साथ नज़दीक़ से जुड़ी रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार