1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक टांग पर कूदने से हिल गया शॉपिंग सेंटर

२० जुलाई २०११

दो हफ्ते पहले अचानक सियोल का एक 39 मंजिला शॉपिंग सेंटर हिलने लगा. वहां मौजूद लोग खरीदारी छोड़ कर भागे. इमारत की ऊपरी मंजिलें 10 मिनट तक हिलती रहीं. अब पता चला है कि एरोबिक्स कर रहे छात्रों के कूदने के कारण इमारत हिली.

https://p.dw.com/p/11zvE
Eine Aerobic-Gruppe spielt am Freitag, 17. Dezember 2004 in einem Fitness Club in Muenchen bei der Aktion "Wenn Aerobic rockt ... Air Guitar Aerobics" die Luftgitarre. Nach Erfolgen in England und Spanien erobert der neueste Fitness-Trend nun auch Deutschland. (AP Photo/Jan Pitman)
तस्वीर: AP

5 जुलाई को सियोल के टेक्नोमार्ट की इमारत पूरे 10 मिनट तक रहस्यमय तरीके से हिलती रही. उस वक्त इमारत के भीतर तकरीबन 3,000 लोग मौजूद थे. उनमें से 300-500 के करीब लोग अचानक इमारत हिलने से खरीदारी छोड़ कर भागे. भागने वालों में बहुत से दुकानदार भी थे. हालांकि बाकी लोग और दुकानदार इमारत में ही रुके रहे. भागने वाले ज्यादातर लोग ऊपर की मंजिलों पर थे लेकिन नीचे की मंजिलों पर मौजूद लोगों पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ.

Teilnehmer der Bodylife 2002 führen am Donnerstag (19.09.2002) auf dem Karlsruher Messegelände Step-Aerobic durch. Bei der Fitness-Fachmesse präsentieren bis Sonntag (22.09.2002) mehr als 100 Anbieter aus dem In-und Ausland ihre neuesten Geräte und Methoden sowie deren Anwendungen in Therapie und Rehabilitation. Auf dem Programm eines begleitenden Fachkongresses stehen rund 600 Vorträge, Symposien und Workshops. dpa/lsw (zu lsw vom 19.09.2002)
तस्वीर: dpa

इमारत के बारे में जानकारी रखने वालों के मुताबिक टेक्नोमार्ट की 12वीं मंजिल पर एक फिटनेस सेंटर है. वहां उस वक्त 23 प्रतिभागी एक साथ भाग रहे थे और एक पांव पर कूद रहे थे. इमारत के हिलने की शायद यही वजह रही होगी. दक्षिण कोरियाई अखबार द कोरिया टाइम्स ने डानकुक यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर पढ़ाने वाले प्रोफेसर चुंग लैन का बयान छापा है. उनके मुताबिक, "प्रयोगों के आधार पर हमें पूरा यकीन है कि फिटनेस सेंटर में एक पांव पर कूदने के कारण ही इमारत हिली थी."

कंपन मापने वाली मशीन से जब जांच की गई तो पता चला कि इमारत में कंपन सामान्य रूप से 10 गुना ज्यादा था. प्रोफेसर लैन के मुताबिक, "नए फिटनेस टीचर ने जरूर सामान्य की तुलना में दोगुना ज्यादा तीव्रता से कसरत कराई." 5 जुलाई को इस जगह पर ताई बो की क्लास चल रही थी. यह एरोबिक्स बॉक्सिंग और दूसरी तरह की कुछ लड़ाइयों का मिला जुला रूप होता है. चुंग ने यह भी कहा कि इस बात की आशंका बिल्कुल भी नहीं थी कि 1998 में बनी यह इमारत गिर जाएगी. हालांकि इमारत गिरने के बारे में जानकारों की यह रिपोर्ट प्राथमिक है. जल्दी ही अंतिम रिपोर्ट तैयार हो जाएगी.

दक्षिण कोरिया में एक शानदार शॉपिंग मॉल 1995 में ढह गया जिसमें 500 लोगों की मौत हुई.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी