1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक हफ्ता, तीन मैच और बायर्न के 20 गोल

१८ मार्च २०१२

डच खिलाड़ी आर्यन रोबेन की हैट ट्रिक ने बायर्न म्यूनिख को हेर्था बर्लिन पर आधे दर्जन गोल से जीत दिलाई लेकिन बोरुसिया डॉर्टमुंड ने भी ब्रेमेन को शिकस्त दे कर आगे रहने में पांच अंकों का फासला बनाए रखा है.

https://p.dw.com/p/14MLa
तस्वीर: Reuters

पिछले शनिवार हॉफेनहाइम को एक के मुकाबले सात, फिर मंगलवार को चैंपियंस लीग में बासेल को शून्य के मुकाबले सात और अब बर्लिन को छह गोल से शिकस्त दे कर बायर्न म्यूनिख ने तीन मुकाबलों में कुल 20 गोल दाग दिए हैं. उत्साह से भरे बायर्न के कप्तान फिलिप लाम ने कहा, "हाफ टाइम से ठीक पहले हमारा ध्यान भटक गया और हम उससे बाहर निकल कर अपना खेल सुधारना चाहते थे और हमने यह बिल्कुल ठीक तरीके से किया." बायर्न के खेल निदेशक क्रिस्टियान नर्लिंगर ने कहा कि दो हफ्ते पहले बायर लेवरकूजेन से मिली 2 गोल से हार के बाद अब उनकी टीम ने मिल कर जोर लगाया है. नर्लिंगर ने कहा, "पहले क्षण से ही हमने दिखा दिया कि हम मैच जीतना चाहते हैं. अब हमारी टीम एकजुट है. ऐसे में जीत तो मिलनी ही थी."

जर्मन स्ट्राइकर मारियो गोमेज 25 मैचों में 22 गोल कर लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच के दूसरे आधे हिस्से में पेनल्टी को गोल में तब्दील कर गोमेज ने तीन मैचों में अपने आठ गोल पूरे कर लिए. इनमें से चार बासेल और तीन हॉफेनहाइम के खिलाफ हैं. 26 साल के स्ट्राइकर के सारे मुकाबले मिला दें तो उन्होंने 35 गोल किए हैं. इसी तरह रोबेन के भी पिछले तीन मैचों में सात गोल हो गए हैं.

Fußball Bundesliga 26. Spieltag Bayern München Hertha BSC Berlin
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बुरी हालत बर्लिन की है जिसे पिछले 10 में से नौ मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस मुकाबले में भी उसने बायर्न को तीन पेनल्टी दे कर खुद को जर्मन फुटबॉल लीग में 17वें नंबर पर धकेल दिया. हैम्बर्ग पर फ्राइबुर्ग की 3-1 से जीत के बाद बर्लिन नीचे से दूसरे नंबर पर है.

जर्मन मिडफिल्डर थोमास म्यूलर ने बायर्न को रोबेन के एक पेनल्टी समेत दो गोल करने से पहले ही बढ़त दिला दी. आधा खेल खत्म हुआ तो स्कोर 3-0 था. खेल के 50 मिनट बीते तो बर्लिन को एक बार फिर मिनट भर के फासले में दो गोल के साथ बर्लिन की रक्षा पंक्ति के परखच्चे उड़ गए. फ्रेंच विंगर फ्रांक रिबेरी को बर्लिन के रक्षक अल्फ्रेडो मोरालिस ने फाउल किया. नतीजा गोमेज ने पेनल्टी स्पॉट से सीधे गोल दाग दी. इसके बाद रोबेन ने तो एक तरह से बर्लिन के क्सिस्टोफ जैंकर के कब्जे में पड़ी गेंद को लूट लिया. हेर्था के गोलकीपर ने गेंद का दस्ताने से मेल करा दिया था बावजूद इसके टोनी क्रूस ने हमला दोहराया और गेंद जाल के पास पहुंच गई, स्कोर 5-0.

Bundesliga 26. Spieltag Borussia Dortmund Werder Bremen
तस्वीर: picture alliance / dpa

21 साल के मोरालिस ने बुंडसलीगा में अब तक केवल 10 मैच खेले हैं. मोरालिस ने खेल में दूसरा पेनल्टी तब दिया जब वह रिबेरी के साथ फाउल कर बैठे और रोबेन ने गेंद को गोल तक पहुंचा कर जीत का आंकड़ा तय कर दिया.

डॉर्टमुंड के जापानी विंगर शिंजी कागावा ने ब्रेमेन के खिलाफ मैच में पहला गोल कर जीत का खाका खींच दिया. ब्रेमन पर 1-0 की जीत के साथ ही डॉर्टमुंड ने लगातार 20 मैचों में विजयी रहने का रुतबा हासिल कर लिया है. डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप ने कहा, "मैं सिर्फ इस बात के लिए आलोचना करूंगा कि हमने अपने मौके पहले हासिल नहीं किए, हमने बहुत देर तक खेल को यूं ही जाने दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि जब तक मैच खत्म नहीं हो गया हमारी जीत तय नहीं थी. लेकिन फिर भी टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं. हम सजग हैं और सक्रिय भी."

बुंडेसलीगा में तीसरे नंबर पर मौजूद बोरुसिया म्योंशेनग्लाडबाख ने चार मैचों में पहली जीत हासिल की है. शनिवार को म्योंशेनग्लाडबाख ने बायर लेवरकूजन को एक के मुकाबले 2 गोल से हराया. डॉर्टमुंड के मार्को रियोस ने एक गोल दागा और दूसरा बनाया.

रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी