1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल और सैमसंग के बाद सोनी भी टेबलेट बाजार में

२७ अप्रैल २०११

जापान की इलेक्ट्रॉनिक और इंटरटेनमेंट कंपनी सोनी ने पहला टेबलेट कंप्यूटर बाजार में उतार दिया है. टेबलेट का नाम एस1 और एस2 रखा गया है. कंपनी टेबलेट बाजार में तेजी से उभरते सैमसंग को चुनौती देना चाहती है.

https://p.dw.com/p/114SZ
ये हैं एस1 और एस2तस्वीर: AP

टोक्यो में टेबलेट लॉन्च करने के साथ सोनी ने कहा कि एस1 सिंगल स्क्रीन है जबकि एस2 जेब में आने वाला डबल स्क्रीन टेबलेट है. दोनों में गूगल का एनरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है. इंटरनेट के लिए वाई फाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी है.

वर्चस्व की जंग

अमेरिकी कंपनी एप्पल ने पिछले साल पहला टेबलेट कंप्यूटर आईपैड लॉन्च किया था. तब से ही टेबलेट बाजार पर कब्जे को लेकर होड़ मची है. हाल के समय में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग एप्पल को कड़ी टक्कर दे रही है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कुछ समय तक बाजार पर एप्पल का वर्चस्व कायम रहेगा, लेकिन दो तीन साल बाद यह टूटने लगेगा. अब ब्लैकबेरी भी इस बाजार में उतर गया है.

2010 में दुनिया भर में 1.76 करोड़ टेबलेट बिके. मार्केट रिसर्च के मुताबिक 2015 तक 29.43 करोड़ टेबलेट बिकेंगे. इन्हीं समीकरणों के बीच सोनी भी टेबलेट बाजार में कूदी है. सोनी ने अपने टेबलेट में प्लेस्टेशन गेम्स का फीचर भी दिया है. सोनी की अधिकारी कुनिमासा सुजुकी ने कहा, ''डेवलेपर्स आम तौर पर बहुत ज्यादा फीचर जोड़ देते हैं. लेकिन हमने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए खास फीचर्स ही दिए हैं.''

क्या हट कर है

एस1 आईपैड का सीधा प्रतिस्पर्द्धी लगता है. स्क्रीन आईपैड के बराबर 9.4 इंच की है. एस2 हटकर है. उसमें 5.5 इंच की दो टच स्क्रीन हैं. एस2 को फोल्ड करके बंद किया जा सकता है. आसानी से इधर उधर ले जाने, गेम खेलने और किताबी अनुभव पाते हुए ई-बुक्स पढ़ने के लिए इसे तैयार किया गया है. दोनों स्क्रीनों को मिलाकर एक बड़ी स्क्रीन भी बनाई जा सकती है. सोनी ने एक नया 'हाइब्रिड' लैपटॉप लाने का भी एलान किया है. इसकी स्क्रीन की बोर्ड के साथ स्लाइड वाली होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें