1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा भी देखना चाहते हैं स्लमडॉग

२४ फ़रवरी २००९

आठ ऑस्कर अपने नाम की करने वाली फ़िल्म ''स्लमडॉग मिलेनियर'' के दीवानों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं और वह जल्द ही यह फ़िल्म देखना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/H0IE
ओबामा भी 'स्लमडॉग मिलेनियर' से प्रभाविततस्वीर: AP

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि राष्ट्रपति ओबामा ने यह फ़िल्म देख ली है या नहीं. लेकिन मैं जानता हूं कि वह इसे देखना चाहते हैं.'' उन्होंने बताया कि ओबामा ने हाल के दिनों में बहुत सी फ़िल्में देखी हैं.

Szene aus 'Slumdog Millionaire'
मुंबई की झुग्गियों से जुड़ी कहानीतस्वीर: AP

''स्लमडॉग मिलेनियर'' मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक ऐसे नौजवान की कहानी है जो करोड़पति बन जाता है. भारतीय लेखक विकास स्वरूप के उपन्यास ''क्यू एंड ए'' पर आधारित इस फ़िल्म को ब्रिटिश निर्देशक डैनी बॉयल ने पर्दे पर उतारा है. फ़िल्म ने आठ ऑस्कर जीते हैं जिसमें दो ए आर रहमान और एक रसूल पुकुट्टी को भी मिले हैं. रहमान दो ऑस्कर जीतने वाले पहले भारतीय हैं.