1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैदियों ने बिहार में डॉक्टर को पीट पीट कर मारा

३० मई २०११

बिहार के गोपालगंज जिले की जेल में कैदियों ने एक डॉक्टर को पीट पीट कर मार डाला. वह एक कैदी का इलाज करने जेल में गए थे. घटना के बाद बिहार के डॉक्टर सदमे में हैं और सीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

https://p.dw.com/p/11QU5
तस्वीर: DW

पुलिस ने बताया कि गोपालगंज जिले की जेल में बुरी तरह पिटने के बाद डॉक्टर भूदेव सिंह को राजधानी पटना के पीएमसीएच लाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

डॉक्टर सिंह की मौत के बाद जेल के सात कैदियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. भूदेव सिंह बिहार के पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह के छोटे भाई हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा, "यह खतरनाक घटना है. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं."

उन्होंने बिहार के गृह सचिव अमीर सुबहानी को निर्देश दिया है कि वह गोपालगंज जाएं और मामले की जांच करें. उन्होंने वादा किया है कि सुबहानी के रिपोर्ट सौंपने के बाद इस घटना के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी. मीडिया में खबरें हैं कि डॉक्टर सिंह ने कैदियों का फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने से इनकार कर दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम