1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिस गेल के छक्के से टूटी नाक

१८ अप्रैल २०१२

खूंखार बल्लेबाज क्रिस गेल के छक्के से जिस बच्ची की नाक टूट गई थी, गेल ने अस्पताल जाकर उससे मुलाकात की. हालांकि वह बच्ची गेल से नाराज नहीं है, बल्कि उनके खेल से खुश है. गेल ने आईपीएल 5 में मंगलवार को तूफानी पारी खेली.

https://p.dw.com/p/14fvK
तस्वीर: dapd

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से खेल रहे वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने बल्ले को खूब चलाया लेकिन उनके एक छक्के ने चिदंबरम स्टेडियम में मैच देख रही लड़की की नाक तोड़ दी. तिया भाटिया स्टेडियम में मौजूद थी, जब गेल का एक शॉट सीधा उनकी नाक से टकराया.

तिया को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा लेकिन वह ठीक हैं. गेल ने अस्पताल जाकर तिया से मुलाकात की है और बाद में ट्वीट किया कि तिया गुस्सा बिलकुल भी नहीं हैं. गेल ने लिखा, "उसने मुझसे कहा, चिल.. वह ठीक है."

क्रिस गेल अपनी अंधाधुंध बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसका एक नमूना मंगलवार को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेले मैच के दौरान देखने को मिला. उन्होंने 81 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें आठ छक्के शामिल थे. उन्होंने एक बार तो राहुल शर्मा की लगातार पांच गेंदों पर छक्का जड़ दिया.

गेल ने बताया कि 11 साल की तिया भाटिया से मुलाकात करने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लगा क्योंकि वह बहुत समझदार बच्ची है. उन्होंने बताया कि वह भावुक हो उठे हैं क्योंकि तिया ने उसने कहा कि वह ऐसे ही खेलते रहें. गेल ने कहा, "यह एक भावनात्मक पल था. मैं भगवान से दुआ करता हूं कि वह जल्द से जल्द अच्छी हो जाए."

स्टेडियम में तिया के साथ मैच देख रही एक और दर्शक निशा ने बताया कि यह पूरी तरह से हादसा था. उन्होंने कहा, "मेरी एक दोस्त ने देखा कि तिया की नाक से खूब बह रहा है, उसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया." तिया का इलाज माल्या अस्पताल में किया जा रहा है और वहां के डॉक्टरों का कहना है कि नाक की हड्डी टूट गई है लेकिन वह ठीक है.

गेल ने रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर की ओर से 48 गेंद में आठ छक्कों की मदद से 81 रन बनाए. बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स को हरा कर आईपीएल 5 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और गेल को मैन ऑफ द मैच आंका गया.

रिपोर्टः ए जमाल (एएफपी)

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी