1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्वासीक्रिस्टल खोजने वाले को कैमिस्ट्री का नोबेल

५ अक्टूबर २०११

इस साल कैमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार इस्राएली वैज्ञानिक डैनियल शेष्टमन को क्वासीक्रिस्टल की खोज के लिए दिया जाएगा. रॉयल स्वीडिश एकेडमी के मुताबिक उनकी खोज ने ठोस पदार्थों के प्रति रसायन शास्त्रियों का नजरिया बदल दिया.

https://p.dw.com/p/12lw4
हैफा में इस्राएल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में प्रोफेसर हैं शेष्टमनतस्वीर: Department of Materials Engineering/Haifa

एकेडमी के बयान में कहा गया है, "पहले माना जाता था कि अणु क्रिस्टलों के भीतर एकरूप आकार (पैटर्न) में समाए होते हैं जो कुछ कुछ अंतर पर एक दूसरे को दोहराते हैं. लेकिन शेष्टमन ने साबित किया कि क्रिस्टल में अणु कुछ इस पैटर्न में भी हो सकते हैं जिसे दोहराया न जा सके. उनकी खोज काफी विवादास्पद भी रही. अपनी खोज का बचाव करते वक्त उन्हें अपने रिसर्च ग्रुप को छोड़ने के दबाव का भी सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में वह वैज्ञानिकों को पदार्थ के बारे में अपनी बुनियाद सोच पर फिर से विचार करने के कायल करने में कामयाब रहे."

1941 में जन्मे शेष्टमन हैफा में इस्राएल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के जाने माने प्रोफेसर हैं. नोबेल ज्यूरी ने क्वासीक्रिस्टल को समझाते हुए कहा है कि ये बहुत ही व्यवस्थित और समरूप क्रिस्टल होते हैं लेकिन अपने आपको दोहराते नहीं हैं. रॉयल एकेडमी के बयान में अणु के स्तर पर क्वासीक्रिस्टल की तुलना अरब जगत में छोटे छोटे रंग बिरंगे पत्थरों को मिला कर बनने वाली कलाकृतियों से की गई है जिन्हें मौजेक कहते हैं.

Chemie Nobelpreis Quasikristalle Flash-Galerie
तस्वीर: public domain

पत्नी को तो बता दूं

क्वासीक्रिस्टल प्रयोगशाला में पाए गए जबकि कुछ की खोज खनिजों में प्राकृतिक रूप से हुई. उनका एक दूसरे जुड़ा हुआ ढांचा पदार्थों की मजूबती में मदद करता है. इसी कारण उन पदार्थों को फ्राइंग पेन से लेकर डीजल इंजन जैसी मशीनें बनाने में मदद मिलती जो अत्यधिक गर्मी झेलती हैं.

शेष्टमन ने जब यह खोज की तो उनके साथियों ने उनका मजाक उड़ाया. यहां तक कि उनकी प्रयोगशाला के प्रमुख ने तो उन्होंने क्रिस्टलोग्राफी की किताब दे कर उन्हें पढ़ने की सलाह दी. लेकिन बाद में उनकी बात सबको माननी पड़ी.

नोबेल पुरस्कार मिलने की घोषणा के बाद जब शेष्टमन से फोन पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा, "माफ कीजिए मैं अभी बात नहीं कर सकता. पहले मैं यह बात अपनी पत्नी को बता दूं."

विज्ञान के नोबेल पुरस्कार पूरे

शेष्टमन को मिलने वाले रसायन शास्त्र के नोबेल की घोषणा के साथ ही इस साल विज्ञान जगत के तीनों नोबेल पुरस्कार पूरे हो चुके हैं. इसके बाद साहित्य, सबसे प्रतिष्ठित शांति और उसके बाद अर्थशास्त्र के नोबेल की घोषणा होगी. इस साल चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार शरीर की प्रतिरोध क्षमता पर काम करने वाले अमेरिका के ब्रूस ब्यूटलर और फ्रांस के जूलेस हॉफमन को कनाडा में जन्मे राल्फ श्टाइनमन के साथ साझा तौर पर दिए जाने की घोषणा हुई. हालांकि श्टाइनमन की पुरस्कार की घोषणा से पहले ही पिछले हफ्ते मौत हो गई. वहीं भौतिकी की नोबेल अमेरिका में जन्मे वैज्ञानिकों साउल पर्लमुटर, ब्रेन श्मिट और एडम राइस को साझा तौर पर दिया जाएगा. उन्होंने इस बात की खोज की कि ब्रह्मांड का तेजी से विस्तार हो रहा है.

Chemie Nobelpreis Quasikristalle
तस्वीर: public domain

नोबेल पुरस्कार के तहत एक करोड़ क्रोन यानी 15 लाख डॉलर की राशि दी जाती है. ये पुरस्कार हर साल 10 दिसंबर को स्वीडिश वैज्ञानिक और डायनामाइट के आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल की बरसी पर दिए जाते हैं. नोबेल की 1895 की वसीयत के मुताबिक 1901 से चिकित्सा, भौतिकी, रसायन, साहित्य और शांति के लिए अमूल्य योगदान देने वालों को सम्मानित किया जा रहा है. वहीं अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की स्थापना 1968 में स्वीडिश केंद्रीय बैंक ने अपनी 300वीं वर्षगांठ पर अल्फ्रेड नोबेल की याद में की.

रिपोर्ट: एएफपी, एपी, डीपीए/ए कुमार

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें