1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खूनी खेल बंद हो: पोप

२५ दिसम्बर २०११

सीरिया में चल रहा खूनी खेल बंद हो और इस्राएल फलीस्तीन बाततीच शुरू करें, रविवार को क्रिसमस के मौके पर वैटिकन में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने यही संदेश दिया. इधर शांति की अपील हुई उधर नाईजीरिया की दो चर्चों में बम हमला हुआ.

https://p.dw.com/p/13Z5I
तस्वीर: dapd

वैटिकन में सेंट पीटर्स बेसिलिका के झरोखे से जब पोप ने बाहर झांका तो हजारों सैलानी, श्रद्धालु और सैकड़ों रंग बिरंगे कपड़ों वाले स्विस गार्ड और इटली की सेना बैंड के जवान उनकी एक झलक पाने और उनका अभिवादन करने के लिए मौजूद थे. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विशेष प्रार्थना के बाद 84 साल के पोप सुबह सुबह काफी ताजा दिखा रहे थे. उन्होंने कहा कि क्परिसमस के मौके पर उन्होंने प्रार्थना की है कि प्रभु ईसा मसीह के जिस जन्म के मौके को ईसाई लोग इतनी धूमधाम से मनाते हैं वह उन्हें मुश्किल हालातों से बचाए.

Papst Benedikt Urbi et Orbi Weihnachten 2011
तस्वीर: dapd

पोप ने अपने भाषण में अफ्रीका के शरणार्थियों और थाईलैंड के बाढ़ पीड़ितों के साथ ही म्यांमार में ज्यादा राजनीतिक संवाद और इराक, अफगानस्तान के साथ ही अफ्रीका के इलाकों में स्थिरता की ओर लोगों का ध्यान दिलाया. पोप ने कहा का उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है जो इस्राएली और फलीस्तीनियों को बातचीत की मेज पर आने में मदद करेंगे. पोप ने सीरिया के बारे में कहा, "वो सीरिया की हिंसा का खत्म करे वहां पहले ही बहुत खून बह चुका है."

NEU Christmette im Vatikan Papst Benedikt 2011
तस्वीर: dapd

पोप ने अपने भाषण में नाइजीरिया के चर्चों पर हुए हमले का जिक्र नहीं किया. हालांकि वैटिकन ने धमाकों की निंदी की और इन्हें आतंकवादी हमला कहा. रविवार तड़के सुबह क्रिसमस की प्रार्थना के दौरान नाइजीरिया की राजधानी अबूजा के पास एक कैथोलिक चर्च में बम फट पड़ा. इस हमले में कम से कम 25 लोगों की जा गई है. दूसरा बम नाइजिराया के जोस शहर के एक चर्च के पास फटा.

NEU Christmette im Vatikan Papst Benedikt 2011
तस्वीर: dapd

वैटिकन की प्रेस ऑफिस ने यह जानकारी दी है कि पोप का भाषण बहुत पहले ही तैयार कर लिया गया था. भाषण के बाद पोप ने मंगोलियाई, माओरी, अल्बानियाई, अरामाई से लेकर तमिल, थाई समेत 65 भाषाओं में क्रिसमस का बधाई संदेश दिया. 65 भाषाओं में दिया गया बधाई संदेश गौरानी और लातिन पर जा कर खत्म हुआ जिसके बाद चर्च की घंटियां बज उठीं.

रिपोर्टः एपी/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह