1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

''गजल के एक युग का अंत''

१३ जून २०१२

शहंशाह-ए-गजल मेहदी हसन नहीं रहे. उनकी मौत से भारत और पाकिस्तान दोनों जगहों पर सन्नाटा पसरा है. बॉलीवुड भी सदमे में है. कहा जा रहा है कि मेहदी हसन के जाने से गजल के एक युग का अंत हो गया है.

https://p.dw.com/p/15DOr
तस्वीर: dapd

स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर कहती हैं, ''वो ईश्वर की आवाज थे. उनके जैसा कलाकार कई सदियों के बाद पैदा होता है. ये मेरा दुर्भाग्य है कि जब तक वो जीवित रहे मैं उनके साथ गा नहीं सकी. अब जबकि वो नहीं है मुझे पछतावा हो रहा है.''

Indien Bollywood Sängerin Lata Mangeshkar
तस्वीर: dapd

मेहदी हसन से गायकी सीखने वाले तलत अजीज कहते हैं, ''अब इस धरती पर दूसरा मेहदी हसन नहीं आएगा. मैं उनका शागिर्द था. मैंने उनके साथ लंबा वक्त बिताया है. मेरे पास उनके न रहने का दुख बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं. वो गजल की दुनिया के सबसे बड़े आदमी थे.''केवल भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी मेहदी हसन के निधन की खबर सुनकर लोग दुखी है. सूफी गायिका आबिदा परवीन कहती हैं, ''मुझे याद है मेहदी हसन कहते थे कि वो सुर को देख सकते हैं. हमें भारत और पाकिस्तान दोनों जगहों पर मेहदी हसन के नाम का जश्न मनाना चाहिए.'' युवाओं में लोकप्रिय अदनान सामी ने भी मेहदी हसन के निधन पर शोक जताया है. इंग्लैंड में पैदा होने वाले इस पाकिस्तानी कलाकार का कहना है, '' मेहदी हसन अपने आप में एक संस्थान थे. जिसका भी संगीत से वास्ता था वो उसके लिए एक प्रेरणा स्रोत की तरह थे.''

Abida Parveen
तस्वीर: AP

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता विश्वमोहन भट्ट ने भी मेहदी हसन की मौत पर शोक जाहिर किया है. वो कहते हैं, ''उनके निधन के साथ ही गजल गायकी के एक युग का अंत हो गया. उनकी गजलें बेहद साधारण हुआ करती थीं और सामान्य आदमी भी उन्हें समझ सकता था. वो गजल की दुनिया के बेताज बादशाह थे.''बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों ने भी मेहदी हसन की मौत पर शोक जताया है. अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा है, ''मेरे पसंदीदा गायक की मौत की खबर बहुद दुख देने वाली है. जब मैं विद्यार्थी था तब उनको सुनने के लिए पाकिस्तानी दूतावास का गेट फांदकर अंदर कूदा था.'' गायिका श्रेया घोषाल कहती हैं, ''मेहदी हसन साब नहीं रहे. वो ऐसी आवाज थी जिसने लोगों को प्यार करना सिखाया था.''

वीडी/एमजे (पीटीआई)