1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस में बचत पर बवाल, 5 मंत्रियों का इस्तीफा

११ फ़रवरी २०१२

ग्रीस की कैबिनेट ने बचत के उपायों को मंजूरी तो दे दी है लेकिन सड़कों पर इसका जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है. संसद में भी इस मुद्दे पर फूट पड़ने लगी है. पांच मंत्रियों ने बचत के विरोध में इस्तीफा दिया.

https://p.dw.com/p/141vQ
ग्रीस में कड़े प्रदर्शनतस्वीर: picture-alliance/dpa

प्रधानमंत्री लुकास पापादेमोस ने गठबंधन सरकार के छह सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद कड़ी चेतावनी दी है कि "दीवालिया होने की स्थिति में देश की हालत खराब हो जाएगी. इससे अनियंत्रित आर्थिक दुर्दशा और सामाजिक विस्फोट की स्थिति पैदा हो जाएगी."

उन्होंने आगे चेतावनी दी कि "आज या कल (ग्रीस) इसे यूरोजोन से बाहर निकाल दिया जाएगा. यह ऐतिहासिक जिम्मेदारी का समय है."

कैबिनेट के अन्य सदस्यों ने समझौते को स्वीकृति दे दी है. अब सांसद इस पर रविवार को मतदान करेंगे. मामले पर सरकार के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की.

यूरोजोन के सदस्य देशों ने ग्रीस से कड़े शब्दों में कहा है कि अगर वह राहत पैकेज चाहता है तो उसे अपने देश में बचत उपाय तेजी से और कड़े तरीके से करने होंगे. अगर ग्रीस दीवालिया होने से बचना चाहता है तो उसे 20 मार्च से पहले धन की आवश्यकता होगी. उसे अपना 14.5 अरब यूरो का कर्ज चुकाना है.

एएनए समाचार एजेंसी ने लिखा है कि रविवार को वोट के लिए तीन प्रस्ताव रखे जाने हैं.

  • ग्रीस की बैंकों को फिर से पूंजी दी जाए.
  • पापादेमोस और वित्त मंत्री को अधिकार दे दिए जाएं कि वे यूरोजोन बेल आउट पर हस्ताक्षर कर सकें.
  • या फिर ग्रीस के 350 अरब यूरो के कर्ज को कम करने के लिए 100 अरब यूरो बॉन्ड के जरिए निजी कर्जदाताओं को दे दिए जाएं.

बचत उपायों में न्यूनतम तनख्वाह में कटौती, नौकरी से हटा दिए जाने के प्रस्तावों के विरोध में देश में कड़ी प्रतिक्रिया हुई है. उग्र दक्षिणपंथी लाओस पार्टी ने कहा कि वह और बचत उपायों का समर्थन नहीं करेगी. इसके छह सदस्यों ने सरकार छोड़ दी. इसके साथ ही यूरोपीय मामलों के सहायक विदेश मंत्री ने भी सरकार से किनारा कर लिया. वहीं उप श्रम मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है.

George Karatzaferis
सरकार से बाहर गेऑर्ग कार्ट्जाफेरिसतस्वीर: picture-alliance/dpa

पांच समाजवादी और रुढ़िवादी सांसदों ने पहले ही कह दिया है कि वह रविवार को वोटिंग में शामिल नहीं होंगे. लाओस के नेता गेऑर्ग काराट्जफेरिस ने कहा कि उनके 16 अन्य साथी भी उनके साथ हैं, "हम वोट नहीं देंगे, हमारा अपमान तय कर दिया गया है. मैं इसे नहीं सहन कर सकता."

हालांकि सरकार के पास इस प्रस्ताव को पास करने के लिए काफी संख्या है.

ग्रीस की राजधानी एथेंस में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. दीवालिया होने से बचने के लिए और राहत पैकेज के लिए ग्रीस को बचत करनी जरूरी है. शनिवार सुबह ग्रीस की गठबंधन सरकार ने बचत के प्रस्ताव मंजूर किए हैं.

शुक्रवार से हिंसक प्रदर्शनों में घिरे ग्रीस में शनिवार को भी प्रदर्शन हो रहे हैं. यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि 130 अरब यूरो के आर्थिक पैकेज के बदले ग्रीस कड़ी बचत करे. इसके लिए एथेंस को सरकारी खर्च में भारी कटौती करनी होगी.

इसके विरोध में ग्रीस में शुक्रवार को 48 घंटे की हड़ताल बुलाई गई. पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल करनी पड़ी. 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें आठ पुलिसकर्मी हैं.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ओ सिंह