1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिकित्सा का नोबेल गरडन और यामानाका को

८ अक्टूबर २०१२

ब्रिटेन के जॉन बी गरडन और जापान के शिन्या यामानाका को स्टेम सेल पर उनके कामों के लिए चिकित्सा के लिए 2012 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

https://p.dw.com/p/16MAe
तस्वीर: Reuters

कारोलिंस्का इंस्टीच्यूट ने सोमवार को स्टॉकहोल्म में जानकारी दी कि जॉन गरडन और शिन्या यामानाका को वयस्क शरीर के सेलों को फिर से भ्रूण वाली स्थिति में प्रोग्राम करने लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

नोबेल पुरस्कार चिकित्सा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. इस साल का पुरस्कार 80 लाख स्वीडिश क्रोन का है जो करीब 9.3 लाख यूरो के बराबर है. पिछले सालों में वित्तीय संकट का असर नोबेल फाउंडेशन की संपत्ति पर भी पड़ा है और उसने इस साल पुरस्कार राशि में 20 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है.

Nobelpreis Medizin 2012
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पिछले साल अमेरिका के ब्रूस बौएटलर और फ्रांस के यूल्स हॉफमन को जन्मजात इम्यूनिटी पर उनके कामों के लिए और कनाडा के राल्फ श्टाइनमैन को इम्यून सिस्टम को सक्रिय बनाने वाले  डेंड्रिटिक सेल की खोज के लिए पुरस्कार दिया गया था. श्टाइमैन की कुछ ही समय पहले कैंसर से मौत हो गई थी.

मंगलवार और बुधवार को रसायन और भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी. परंपरागत रूप से पुरस्कार 10 दिसंबर को एक भव्य समारोह में दिए जाते हैं जो पुरस्कारों के संस्थापक अलफ्रेड नोबेल की बरसी है.

एमजे/एमजी (डीपीए)