1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन के आयात निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि

१० जून २०१२

चीन ने विदेश व्यापार में तेज वृद्धि की खबर दी है जबकि खुदरा कारोबार और औद्योगिक उत्पादन की हालत गंभीर बनी हुई है. विशेषज्ञों ने चेतालनी दी है कि विकास दर में कमी निर्यात में तेजी से पूरी नहीं की जा सकती.

https://p.dw.com/p/15Bgz
तस्वीर: AP

बीजिंग में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय और कस्टम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था में बेहतरी के संकेत हैं, लेकिन धीमेपन की अवधि पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है. मई में एक साल पहले के मुकाबले विदेश व्यापार में 14 फीसदी की तेजी आई. विदेश व्यापार 344 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा. अप्रैल में विकास दर सिर्फ 2.7 फीसदी थी. विदेश व्यापार का नतीजा विशेषज्ञों के अनुमान से कहीं जाता है, लेकिन खुदरा कारोबार और औद्योगिक उत्पादन में विकास दर से उन्हें निराशा हुई है. खुदरा कारोबार में वृद्धि दर पिछले महीने के मुकाबले 13.8 फीसदी रही जबकि औद्योगिक उत्पादन 9.6 फीसदी की दर से बढ़ा.

रिकॉर्ड आयात-निर्यात

सरकारी समाचार एजेंसी शिनहुआ के अनुसार मई में चीन ने आयात और निर्यात दोनों में ही रिकॉर्ड बनाया. एक साल पहले के मुकाबले मई में निर्यात 15.3 फीसदी बढ़कर 181 अरब डॉलर हो गया तो आयात 12.7 फीसदी बढ़कर 162 अरब डॉलर हो गया. व्यापार संतुलन अप्रैल के 18.5 अरब डॉलर के लगभग बना हुआ है.

China Peking Straßenszene Stau Autobahn
बढ़ी कारों की बिक्रीतस्वीर: picture-alliance/dpa

इसके विपरीत औद्योगिक उत्पादन लगातार दूसरी बार 10 फीसदी की वृद्धि दर को नहीं छू पाया. पिछले तीन सालों से चीन में औद्योगिक उत्पादन नियमित रूप से 10 फीसदी से ज्यादा हो रहा था. खुदरा कारोबार में भी लगातार दूसरी बार टर्नओवर में कमी आई. पिछले दिसंबर में वृद्धि दर 18 फीसदी थी. औद्योगिक निवेश में भी लगातार कमी हो रही है. पिछले पांच महीनों में इसमें 0.1 फीसदी की कमी आई है.

इस बीच महंगाई में लगातार कमी आ रही है. नई में मुद्रास्फीति की दर 3 प्रतिशत रही, जो पिछले 23 महीनों में सबसे निचली महंगाई दर है. मार्च और अप्रैल में भी उसमें गिरावट आई थी. उत्पादन खर्च में मई में 1.4 फीसदी की कमी आई है. यह महंगाई के और कम होने का संकेत हो सकता है.

इन आंकड़ों के आने के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की आर्थिक नीति में महंगाई कम करने से ज्यादा कमजोर होते विकास दर को सुधारने पर जोर देना होगा. गुरुवार को केंद्रीय बैंक ने 2008 के बाद पहली बार अप्रत्याशित रूप से बैंक ब्याज दर को घटाने की घोषणा की थी. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चीन के वार्षिक विकास दर के अपने अनुमान को 8.2 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी कर दिया है. इस साल की पहली तिमाही में चीन का विकास दर 8.1 प्रतिशत था जो पिछले तीन साल में सबसे कम है.

VW will Absatz in Südchina verdreifachen
बढ़ेगी उत्पादन क्षमतातस्वीर: picture-alliance/dpa

बढ़ी कारों की बिक्री

उधर चीन का ऑटोमोबाइल बाजार फिर से 10 फीसदी से ज्यादा की दर से विकास कर रहा है. मई में कारों की बिक्री 16 फीसदी बढ़ी है. कार निर्माताओं के संगठन के अनुसार कार के उत्पादन में 16.2 फीसदी की वृद्धि हुई है. दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार इस साल पहले पांच महीने में 1.7 प्रतिशत बड़ा हो गया है. इस अवधि में सवा 63 लाख कारें बेची गईं. साथ ही व्यापारिक गाड़ियों की बिक्री 10 प्रतिशत कम हुई है.

चीन में ऑटोमोबाइल बाजार के विकास के बीच जर्मन कंपनी फोल्क्सवागेन ने चीन में अपना कारोबार और बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी के चीन विभाग के अधिकारी योखेम हाइत्समन ने कहा है कि 2018 तक उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 40 लाख कार प्रति वर्ष कर दी जाएगी. अब तक कंपनी चीन में 2014 तक 30 लाख गाड़ियां बनाने की बात कह रही थी. हाइत्समन ने कहा है कि चीन फोल्क्सवागेन का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बाजार रहेगा. पिछले साल कंपनी ने चीन में 23 लाख कारें बेचीं. फोल्क्सवागेन ने चीन विभाग के प्रमुख को समूह के बोर्ड में सदस्य का दर्जा दे दिया है.

रिपोर्ट: महेश झा (डीपीए, एएफपी)

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी