1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने कलाकार वाई वाई को रिहा किया

२३ जून २०११

चीन के विद्रोही कलाकार आई वाईवाई को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. वह तीन महीने से हिरासत में थे. उन्हें जुर्म कबूल करने के बाद जमानत मिली.

https://p.dw.com/p/11hxl
तस्वीर: AP

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया है कि वाईवाई ने कर चोरी की बात मान ली है जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया क्योंकि उन्हें क्रॉनिक बीमारी है.

वाईवाई ने घर पहुंचकर ब्रिटेन के आईटीवी टेलीविजन को बताया, "मैं ठीक हूं, बिल्कुल ठीक. मेरी सेहत भी बढ़िया है." हालांकि उन्होंने हिरासत के हालात पर कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा, "नहीं, मैं कुछ नहीं कह सकता. मैं माफी चाहूंगा. इस बात को समझिए. मैं घर पर हूं, बहुत खुश हूं. बहुत शुक्रिया."

कर चोरी के आरोप

आई वाईवाई को 3 अप्रैल को बीजिंग के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. वह हॉन्ग कॉन्ग जा रहे थे. लेकिन उनकी अचानक हुई रिहाई पर हैरत जताई जा रही है क्योंकि अधिकारियों का कहना था कि वह एक बड़े कर चोरी घोटाले में शामिल हैं.

50 Jahre Amnesty International
तस्वीर: dapd

आई वाईवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने माने कलाकार हैं. इसी साल उनकी प्रदर्शनी लंदन की ताते मॉडर्न गैलरी में लगाई गई. इसलिए जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो अमेरिका और यूरोप समेत दुनियाभर के कलाकारों और सरकारों ने इसकी आलोचना की.

शिन्हुआ ने लिखा है कि 54 साल के आई वाईवाई को अच्छे नजरिए से अपने अपराध कबूल करने और बकाया कर चुकाने की बात कहने पर रिहा किया गया है. खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने बीजिंग फेक कल्चरल डिवेलपमेंट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी बनाई जिसने भारी मात्रा में कर चोरी की.

विरोधी की आवाज बनी वजह?

आई वाईवाई के वकील लिउ शियाऊनो ने कहा कि उन्हें उनका एक एसएमएस मिला है जिसमें रिहाई की सूचना है. चीन के कम्युनिस्ट शासन के एक चहेते कवि के बेटे आई वाईवाई ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक के मशहूर बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम को डिजाइन करने में मदद की थी. लेकिन उसके बाद से वह सरकार के पांव का कांटा बन गए. वह कई संवेदनशील गतिविधियों में शामिल हुए और उन्होंने सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना भी की. आई वाईवाई की हिरासत को असहमत आवाजों पर सरकार की कड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा गया.

यूरोपीय संघ ने आई की रिहाई का स्वागत किया है. यूरोपीय संघ के विदेश मामलों की प्रमुख कैथरीन ऐश्टन ने कहा कि उनकी हिरासत दुखदायी थी लेकिन चीन सरकार का फैसला स्वागत योग्य है. यूरोपीय संसद के अध्यक्ष जेर्जी बूजेक ने कहा है कि आई की गिरफ्तारी नाजायज थी और उसे स्वीकार किया ही नहीं जा सकता था.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने भी आई वाईवाई की रिहाई का स्वागत करते हुए चीन सरकार से मांग की है कि उनके खिलाफ आरोपों की कानून सम्मत और पारदर्शी तरीके से जांच की जाए. चांसलर ने चीनी नेतृत्व के साथ आई वाईवाई की रिहाई का मुद्दा उठाया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी