1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में कैंसर फैलाने वाली फैक्टरी के खिलाफ प्रदर्शन

१८ सितम्बर २०११

पूर्वी चीन के हैनिंग शहर में प्रदूषण के खिलाफ तीन दिन से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. आरोप है कि सोलर पैनल बनाने वाली फैक्टरी की वजह से स्थानीय लोगों को कैंसर हो रहा है. अब तक कैंसर के 31 मामले सामने आ चुके हैं.

https://p.dw.com/p/12bRD
तस्वीर: AP

हैनिंग की सड़कों पर करीब 500 लोग जमा है. प्रशासन के रवैये से खीझ चुके लोग अब उग्र होकर यह सवाल पूछ रहे हैं कि पास की नदी में बड़ी संख्या में मछिलयां क्यों मर रही हैं. कैंसर के मामले अचानक कैसे सामने आ रहे हैं. सोलर पैनल फैक्टरी के विरोध में हो रहे इन प्रदर्शनों के दौरान हिंसक झड़पें भी हो रही है.

औद्योगिक कचरे की वजह से हैनिंग होंगशिआओ गांव में कैंसर कम से कम 31 मामले सामने आ चुके हैं. प्रदूषण से झल्लाए स्थानीय लोगों ने हैनिंग में जिंको सोलर फैक्टरी में तोड़ फोड़ भी की. कई वाहनों को पलटा दिया. शुक्रवार और शनिवार शाम को हुए उग्र प्रदर्शनों के बाद भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.

Solarkraftanlage in Indien
तस्वीर: picture alliance/dpa

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक अप्रैल के बाद से ही इलाके में प्रदूषण काफी बढ़ा है. फैक्टरी कानूनी रूप से मान्य सीमा से ज्यादा प्रदूषण फैला रही है. हैनिंग के पर्यावरण मामलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन बातों की पुष्टि की है. सोलर पैनल बनाने में कैडमियम और आर्सेनिक समेत 50  से ज्यादा ऐसे रसायनों का इस्तेमाल होता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं.

आरोपों को लेकर जिंको सोलर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड इस कंपनी के चीन में दो प्लांट और 10,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी इस संबंध में जानकारी नहीं दे रहा है.

Cancun Klimakonferenz 2010
तस्वीर: AP

चीन के औद्योगिक क्षेत्र को बीते कुछ सालों से उग्र प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिणी चीन के गुआनडोंग को 'दुनिया का वर्कशॉप' कहा जाता है. वहां भी बीते महीनों में उग्र प्रदर्शन हुए. दुनिया भर के बाजारों को अपने सामान से भर देने वाले चीन के लिए औद्योगिक कचरा धीरे धीरे बड़ी मुश्किल बनता जा रहा है. निवेशकों को अपनी तरफ खींचने वाला चीन अब कई फैक्टरियां दूसरी जगहों पर विस्थापित कर रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह

संपादनः एन रंजन

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी