1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जल्द संभव है पीठ दर्द का इलाज

१५ अगस्त २०११

अमेरिका के वैज्ञानिक लाखों लोगों को परेशान करने वाले पीठ दर्द का इलाज खोजने में लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने जैविक और प्राकृतिक डिस्क तैयार की है. फिलहाल यह परीक्षण चूहों पर सफल हुआ है.

https://p.dw.com/p/12Gir
तस्वीर: picture alliance/chromorange

वैज्ञानिक इस तरह की कोशिश कर रहे हैं कि प्राकृतिक और जैविक डिस्क पीठ दर्द के इलाज का जवाब बन जाएं. अमेरिका में शोधकर्ताओं ने शुरुआती टेस्ट किए हैं. शोधकर्ताओं ने भेड़ की कोशिकाओं से डिस्क बनाई और चूहों में लगाई है. इस स्तर पर यह परीक्षण कामयाब रहा है. प्रत्यारोपण के बाद चूहे आराम से चलते फिरते नजर आए.

जैविक डिस्क 6 महीने बाद चूहों की रीढ़ में एकीकृत हो चुकी थीं. डिस्क के कारण पीठ और गर्दन में दर्द होता है. जिसकी वजह से इलाज में बहुत सारे पैसे खर्च होते हैं. ज्यादातर मामलों में इन बीमारियों का इलाज रूढ़िवादी उपचारों से होता है. जिसमें फिजियोथेरेपी और दवाई शामिल है. एक और विकल्प ऑपरेशन है. ऑपरेशन की मदद से काम करना बंद कर चुकी डिस्क हटाकर मेकेनिकल डिस्क लगाई जाती है.

Symbolbild Rückenschmerzen Massage
तस्वीर: BilderBox

अलग अलग मत

चिकित्सा विशेषज्ञ इस तरह के प्रत्यारोपण के लाभों पर बंटे दिखते हैं. इसके अलावा प्रत्यारोपित डिस्क कई बार समय के बीतने पर ढीले और अपनी जगह से हट जाती हैं. न्यूयॉर्क के कोर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रॉबी बॉवेल्स की नेतृत्व में विशुद्ध रूप से जैविक डिस्क प्रत्यारोपण का परीक्षण किया गया. शुरुआत में वैज्ञानिकों ने एक मॉडल तैयार किया जिसमें कंप्यूटर टोमोग्राफी की मदद से बदली जाने वाली डिस्क की तस्वीर तैयार की गई. उसके बाद शोधकर्ताओं ने उस मॉडल की मदद लेकर भेड़ की कोशिकाओं का इस्तेमाल करते हुए मॉडल तैयार किया.

मनुष्यों में मुश्किल

Deutschland Gesundheit Rückenschmerzen Massage
तस्वीर: AP

शोधकर्ताओं ने जैविक डिस्क को चूहों की रीढ़ में प्रत्यारोपित किया. छह महीने बाद यह साफ हो गया कि जैविक डिस्क ने अपनी ऊंचाई बनाए रखी और वह रीढ़ के ऊतक में एकीकृत हो गईं. लेकिन मनुष्यों पर परीक्षण किए जाने से पहले कई मुद्दों पर रोशनी डालनी होगी. चूहों की पूंछ में पाए जाने वाली डिस्क से मनुष्यों की डिस्क कहीं बड़ी होती है.

यह अब तक साफ नहीं हो पाया कि प्रत्यारोपित कोशिकाएं किस तरह से संक्रमित वातावरण में प्रतिक्रिया करेंगी. प्रत्यारोपण से पहले चूहों की डिस्क स्वास्थ्य थीं. अगर किसी मरीज को डिस्क की जरूरत होती है तो वह मामला पूरी तरह से अलग होगा. इसके अलावा भेड़ की कोशिकाओं का इस्तेमाल करके मनुष्यों के लिए डिस्क तैयार करना उचित नहीं समझा जाता है.

रिपोर्ट: डीपीए/ आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें