1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुआ खेलते बौद्ध भिक्षुओं का वीडियो

१२ मई २०१२

दक्षिण कोरिया में जुआ खेलते और शराब पीते बौद्ध भिक्षुओं का वीडियो सार्वजनिक. बौद्धों के सबसे बड़े समूह जोग्ये ने माफी मांगी है. ग्रुप के लीडर पर विवाद जारी है.

https://p.dw.com/p/14uLy
तस्वीर: AP

बौद्ध समूह जोग्ये के मास्टर जिन्ये ने कहा कि वह शराब, सिगरेट पीते हुए जुआ खेलते बौद्ध भिक्षुओं के लिए प्रायश्चित्त करेंगे. इस घटना के बाद समूह के छह मुख्य व्यक्तियों ने कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया. देश की सरकारी समाचार एजेंसी योनहेप ने कहा, "वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं ने एक साथ इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि उन्हें घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. ऐसी घटना होनी ही नहीं चाहिए थी."

यह स्कैंडल तब हुआ जब दक्षिण कोरियाई टीवी नेटवर्क ने कुछ बौद्ध भिक्षुओं का जुआ खेलते हुए वीडियो जारी कर दिया. इसमें से कुछ भिक्षु शराब और सिगरेट पीते हुए देखे जा सकते थे. जुए का 13 घंटे लंबा यह कार्यक्रम एक पांचसितारा होटल में चल रहा था, जिसमें आठ लाख पचहत्तर हजार अमेरिकी डॉलर दांव पर लगाए गए थे.

BdT Südkorea Buddha-Geburtstag Vorbereitungen
तस्वीर: AP

यह पहली बार नहीं है जब दक्षिण कोरिया में बौद्ध भिक्षुओं पर विवाद हुआ हो. दक्षिण कोरिया में डॉयचे वेले के संवाददाता जैसन स्ट्रॉदर बताते हैं, "दक्षिण कोरिया में बौद्ध भिक्षुओं का किसी गड़बड़ी में जुड़ा होना नई बात नहीं है. 1999 में भी सियोल के एक मंदिर के सामने भिक्षुओं की कुंग फू स्टाइल में लड़ाई हुई थी."

स्ट्रॉदर मानते हैं, "जोग्यी अक्सर गरीबों की पैरवी करते हैं लेकिन अकसर सबसे पहले भ्रष्ट काम करने वाले भी वही होते हैं."

कैसिनो या घुड़दौड़ के दौरान जुआ खेलना दक्षिण कोरिया में गैरकानूनी है और धार्मिक नेता इसे बुरी नजर से देखते हैं. माना जा रहा है कि यह वीडियो समूह के नेता के विरोधी ने रिकॉर्ड किया जो मीडिया में लीक हो गया. एक करोड़ अनुयायियों वाले सबसे बड़े इस समूह में गहरे मतभेद हैं.

Südkorea Land und Leute Seoul Jogyesa Tempel
तस्वीर: J. Sorges

समूह के सदस्य वेन सेयोंगहो को बौद्ध नेता वेन जेइसुंग को बदनाम करने के आरोप में निकाल दिया गया था. अब उन्होंने जुआ खेलने वाले इन बौद्ध भिक्षुओं पर मुकदमा दायर किया है.

2010 में कार्यकारी समिती के चुनावों के दौरान सेयोंगहो तब विवादों में घिरे जब उन्होंने जेइसुंग की योग्यता पर सवाल उठाया. नए चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं.

सुधार के लिए बनी समिति के महासचिव चुंग यून सुन ने कहा कि बौद्ध भिक्षुओं के बीच इस तरह का विवाद नया नहीं है, "यह बिलकुल राजनीति जैसा है. समाज में दो समूह के बीच मतभेद होते हैं. या तो वह समझौता करते हैं या फिर लड़ते हैं. इस घटना का आने वाले चुनावों से भी लेना देना हो सकता है."

रिपोर्टः रिचर्ड कोनोर, आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी