1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टाइटैनिक की 100वीं बरसी पर मौन

१ जून २०११

आयरलैंड के शहर बेलफास्ट में मंगलवार को लोग टाइटैनिक की 100वीं बरसी के मौके पर जमा हुए और एक मिनट के लिए मौन रखा. सौ साल पहले 31 मई 1911 को ठीक 12 बज कर 13 मिनट पर टाइटैनिक को बेलफास्ट में पानी में उतारा गया था.

https://p.dw.com/p/11Rwc
Leonardo DiCaprio und Kate Winslet in einer Filmszene von "Titanic". Der teuerste und erfolgreichste Film der Hollywood-Geschichte ist am Montag abend (23.03.1998) in Los Angeles insgesamt elfmal mit der begehrtesten Troph‰e des Filmgesch‰fts ausgezeichnet und zur besten Produktion des Jahres gekrˆnt worden. Das monumentale Katastrophen-Melodram von James Cameron hat damit zwar keinen neuen Rekord aufgestellt, konnte aber mit dem bisher erfolgreichsten ´Oscarª-Film ´Ben Hurª aus dem Jahr 1959 gleichziehen. Die Britin Kate Winslet ging leer aus im Wettbewerb um die beste Hauptdarstellerin. Den "Oscar" erhielt Helen Hunt f¸r "Besser geht's nicht". dpa COLORplus
तस्वीर: picture alliance/dpa

बेलफास्ट से टाइटैनिक को न्यूयॉर्क ले जाया गया जहां से करीब एक साल बाद यह विशाल जहाज यात्रियों के साथ अपनी पहली और आखिरी समुद्र यात्रा पर निकला. एक बर्फ के पहाड़ से टकराने के कारण टाइटैनिक यात्रा के पांचवें दिन ही डूब गया. जहाज पर मौजूद 1517 लोगों की मौत हो गई.

मारे गए लोगों के परिवारजन मंगलवार को बेलफास्ट में उसी जगह इकट्ठा हुए जहां पहली बार जहाज को पानी में उतारा गया था. साथ ही टाइटैनिक पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया.

"Titanic" at Queenstown, 1912. Last Photo ever taken of Her. (Photo für Kalenderblatt) Quelle: The Mariners' Museum gives Deutsche Welle, a German foreign broadcast service, permission to use the image of the Titanic on the project 'Kalenderblatt' webpage at no cost. The copyright must remain with the Mariner's Museum. Claudia Jew Manager, Photographic Services & Licensing The Mariners' Museum 100 Museum Drive Newport News, VA. 23606 Voice: 757-591-7767 Fax: 757-591-7354 Alternate Fax: 757-591-7312 email: cjew@mariner.org
तस्वीर: The Mariners' Museum, Newport News, Virginia

टाइटैनिक का डूबना शर्मनाक

1911 में बना टाइटैनिक अपने समय का सबसे बड़ा जहाज था. इसे बनाने में 15 हजार लोगों की मेहनत लगी. जहाज के डूब जाने के बाद बेलफास्ट के कारखाने ने खुद को किसी भी चर्चा से दूर रखने का फैसला किया. लेकिन अब सौ साल बीत जाने के बाद बेलफास्ट में टाइटैनिक को याद किया जा रहा है.

टाइटैनिक की याद में हुए समारोह में पादरी क्रिस बेनेट ने रस्में अदा कीं. बेनेट कहते हैं, "पिछले सौ सालों से लोग टाइटैनिक के बारे में बात करने से बहुत हिचकते आए हैं. यह हमारा एक ऐसा राज है जो बेहद शर्मनाक है. लेकिन अब लोग अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. अब लोग कहते हैं कि जब टाइटैनिक यात्रा पर निकला था तब वह बिलकुल ठीक था."

टाइटैनिक से पर्यटन

बेलफास्ट में टाइटैनिक स्मारक भी बनाया जा रहा है, जिसका कुल खर्च सात अरब पाउंड होगा. इस जगह को 'टाइटैनिक क्वॉर्टर' का नाम से जाना जाएगा. यहां दफ्तरों और होटलों के अलावा साइंस पार्क भी बनाए जाएंगे. साथ ही एक इंटरैक्टिव विजिटर सेंटर भी बनाया जा रहा है, जिस पर एक अरब पाउंड खर्च किया जा रहा है.

ऐसा माना जा रहा है कि इस सब के चलते दुनिया में टाइटैनिक को लेकर दिलचस्पी बढ़ेगी और लोग इस पर और जानकारी पाने के लिए यहां आया करेंगे. यानी शहर में सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा, जिसका असर सीधे यहां की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

टाइटैनिक का 3डी अवतार

आम लोगों में टाइटैनिक तब लोकप्रिय हुआ जब में जेम्स कैमरन ने फिल्म टाइटैनिक के जरिए जहाज के डूबने की कहानी बयान की. कैमरन कह चुके हैं कि अगले साल वह लिओनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट की सुपरहिट फिल्म के 3डी अवतार को बाजार में उतारेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि फिल्म उसी दिन रिलीज की जाएगी जिस दिन सौ साल पहले टाइटैनिक डूबा था, यानी 14 अप्रैल को.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी