1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'टॉप गन' निर्देशक ने आत्महत्या की

२० अगस्त २०१२

'टॉप गन' और 'क्रिमसन टाइड' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले ब्रिटिश फिल्म निर्देशक टोनी स्कॉट ने अमेरिका में पुल से कूद कर आत्महत्या की. वह 68 साल के थे. खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

https://p.dw.com/p/15tH8
तस्वीर: AP

चश्मदीदों ने रविवार दोपहर स्कॉट को पुल के पास अपनी गाड़ी पार्क करते देखा. कैलिफोर्निया हारबर के विन्सेंट थोमस पुल से कूद कर उन्होंने जान दी. पुल 56 मीटर ऊंचा है. घटना रविवार दोपहर 12.30 बजे की है. स्थानीय सुरक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट जो बेली ने बताया कि तीन बजे तक स्कॉट के शव को पानी से निकाल लिया गया.

बेली ने बताया कि स्कॉट की कार से एक कागज भी मिला है. माना जा रहा है कि यह उनका सुसाइड नोट है. हालांकि बेली ने कहा कि वह नहीं जानते कि उसमें क्या लिखा है, "आम तौर पर जब इस तरह के मामलों में ऐसा कोई कागज बरामद होता है तो वह शॉपिंग लिस्ट तो नहीं होती."

बेली की प्रवक्ता कैथरीन रोव ने एक बयान जारी कर कहा है, "मैं इस बात की पुष्टी कर सकती हूं कि टोनी स्कॉट का देहांत हो गया है. उनका परिवार चाहता है कि ऐसे समय में उनकी निजता का सम्मान किया जाए."

Tony Scott Selbstmord Regisseur
टोनी स्कॉटतस्वीर: dapd

टोनी स्कॉट का जन्म 1944 में ब्रिटेन में हुआ. 80 के दशक में उन्होंने टॉम क्रूज के साथ फिल्म 'टॉप गन' बनाई. नौसेना के पायलटों पर आधारित यह फिल्म हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. 1990 में एक बार फिर उन्होंने टॉम क्रूज के साथ काम किया. फिल्म 'डेज ऑफ थंडर' कार रेसिंग पर आधारित थी.

स्कॉट को क्रूज की प्रतिभा पर पूरा विश्वास था. उस समय उन्होंने कहा था, "टॉम रेस कार में बैठ कर जब सिगरेट पियेगा तो यह फिल्म चनक उठेगी." और ऐसा ही हुआ भी. इसके अलावा स्कॉट ने 'एनिमी ऑफ द स्टेट', 'बेवेरली हिल्स कॉप 2', 'स्पाय गेम', 'अनस्टॉपेबल' और 'क्रिमसन टाइड' जैसी फिल्में भी बनाई. स्कॉट ऑस्कर विजेता फिल्म 'ग्लैडिएटर' के निर्देशक रिडले स्कॉट के छोटे भाई थे. 70 के दशक में उन्होंने अपने भाई के साथ ही काम शुरू किया और रिडले स्कॉट असोसिएट्स के लिए हजारों विज्ञापन तैयार किए. उन्होंने तीन शादियां कीं. तीसरी पत्नी अभिनेत्री डोना स्कॉट से उनके दो जुड़वा बेटे हैं.

आईबी/ओएसजे (रॉयटर्स/ एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें