1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डेंजर जोन में पहुंचे नडाल और फेडरर

२२ जनवरी २०१२

आसानी से ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइलन में फेडरर और नडाल. महिलाओं में किम क्लाइस्टर्स ने चीन की ली ना को एक बार फिर ऐसे हराया कि लोग अचंभित रह गए. हार से टूटी ली आसुओं में बह गईं. उनके पुराने जख्म फिर ताजा हो गए.

https://p.dw.com/p/13o02
तस्वीर: AP

घायल होने के बावजूद किम क्लाइस्टर्स ने फ्रेंच ओपन चैंपियन चीन की ली ना को 4-6,7-6,6-4 हरा दिया. बायें टखने के दर्द से परेशान बेल्जियम की क्लाइस्टर्स ने दांत पीसते हुए मैच खेला और जीतीं भी. पहला सेट जीतने और दूसरे टाइ ब्रेक में चार अंक से आगे होने के बावजूद ली क्लाइस्टर्स का मुकाबला नहीं कर सकीं.

मैच के बाद क्लाइसटर्स ने खुद माना कि उन्होंने काबिल ए तारीफ ढंग से वापसी की, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं जीत गईं. मैं पहले से जानती थी कि मुकाबला बहुत कड़ा होगा लेकिन मुझे ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं थीं."'b#

पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में ली को क्लाइस्टर्स ने इसी तरह हराया था. 2011 के
ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में ली पहला सेट जीत चुकी थीं लेकिन फिर क्लाइस्टर्स ने दहाड़ते हुए जोरदार वापसी की और खिताब अपने नाम कर लिया. क्लाइस्टर्स का मुकाबला अब दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कोरोलिन वोज्नियाकी से होगा. वोज्नियाकी येलेना यांकोविच को सीधे सेटों में हरा चुकी हैं.

अपने पति और कोच जियांग शान के साथ सिडनी पहुंची ली को हार ने हिला कर रख दिया. प्रेस कांफ्रेंस में वह पत्रकारों के सामने रो पड़ीं. सवालों के जबाव दिए बिना ही वह क्रांफ्रेस रूम से बाहर निकल गईं.

विवार को इसके अलावा और कोई उलट फेर नहीं हुआ. 16 ग्रैंड स्लैम जीतने कर टेनिस जगत के सबसे बड़े खिलाड़ी कहे जाने वाले स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियाई किशोर बेर्नाड टोमिक को 6-4,6-2,6-2 से हरा दिया. 19 साल के टोमिक ने एक घंटा 44 मिनट तक फेडरर के साथ संघर्ष किया. टोमिक ने फेडरर और आलोचकों की तारीफें भी बटोरी. फेडरर ने कहा, "मुझे बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी. बेर्नाड ने दिखा दिया कि वह भविष्य के एक शानदार खिलाड़ी बनने जा रहे हैं."

Belgierin Kim Clijsters gewinnt Tennistournier in Fliderstadt, Stuttgart
किम क्लाइसटर्सतस्वीर: AP

एक और मुकाबले में स्पेन के रफाएल नडाल ने हमवतन फेलेसियानो लोपेज को 6-4, 6-4, 6-2 से हरा दिया. लोपेज डेविस कप में नडाल के जोड़ीदार रहते हैं. क्वार्टर फाइनल में नडाल का मुकाबला चेक गणराज्य के थोमास बेर्डिच से होगा. फेडरर अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोर्तो से भिडेंगें. पोर्तो 2009 में फेडरर को हराकर यूएस ओपन जीत चुके हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब तक वह क्वार्टर फाइनल के पार नहीं पहुंच सके हैं.

रिपोर्ट: एएफपी, एपी/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें