1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉन की आगोश में बर्लिन

१२ फ़रवरी २०१२

जर्मनी में शाहरुख खान कितने लोकप्रिय हैं, उसका अंदाजा इससे पता चल जाता है कि उनके चाहने वाले माइनस 15 डिगी की सर्दी में अपने चहेते स्टार का इंतजार कर रहे थे. इंतजार कर रहे फैंस को प्रियंका भी कुछ ही देर तक खुश रख पाईं.

https://p.dw.com/p/142Cx
तस्वीर: AP

शनिवार की रात शाहरुख के फैंस के लिए यादगार रहेगी. सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि शाहरुख को उन्होंने देखा, बल्कि इसलिए भी कि उन्होंने साढ़े तीन घंटे तक बर्लिन की बर्फीली सर्दी में उन्होंने अपने सुपरस्टार का इंतजार किया.

रात साढ़े नौ बजे शुरू होने वाले प्रीमियर के लिए सैंकड़ों लोग घंटों से बर्लिन के फ्रीडरिषपालास्ट के सामने जमा हो चुके थे. चीखते चिल्लाते फैंस शाहरुख खान के नारे लगाते हुए भारत का तिरंगा फहरा रहे थे. आयोजकों ने लाल कालीन बिछा रखा था और डॉन 2 के गानों पर वहां आए लोग नाच रहे थे. ज्यादातर फैंस पूरी तैयारी के साथ आए थे. सब के पास शाहरुख की एक तस्वीर थी, उनके ऑटोग्राफ के लिए.

फिर वहां खड़े आयोजकों ने कहा कि शाहरुख को देर हो जाएगी. उनकी फ्लाइट को लैंड होने में दिक्कत हो रही है और वह देर से आएंगे, लेकिन वह जरूर आएंगे. फैंस की निराशा को कुछ हद तक कम करने के लिए फिल्म के निर्देशक फरहान अपनी स्टार प्रियंका के साथ लाल कालीन पर पहुंचे. प्रियंका के लिए पागल फैंस ने चीखों और नारों के साथ उनका स्वागत किया. सुंदर सफेद साड़ी पहने पहुंचीं प्रियंका ने अपने फैंस का खूब ख्याल रखा. एक एक को ऑटोग्राफ दिए और मीडिया के साथ भी कुछ देर गपशप की.

Don 2 Kino FIlm Berlin Bollywood Shah Rukh Khan Fans
तस्वीर: DW

लेकिन शाहरुख नहीं पहुंचे. आयोजकों की तरफ से उनके आने की कोई सूचना नहीं थी. ठंड में ठिठुरते फैंस के लिए कॉफी लाई गई और बाहर रखे गए कुछ हीटरों पर लोग अपने हाथ सेकते रहे. तब तक रात के साढ़े दस बज चुके थे और तापमान धीरे धीरे गिर रहा था. कुछ निराश फैंस ठंड का सामना नहीं कर पाए और वापस घर लौट गए.

लेकिन जिन्होंने वहां रहने का फैसला किया, उनके लिए यह घटना यादगार रही. 12 बजे से कुछ ही देर पहले पहुंचे शाहरुख ने पहले तो चीखों और नारों के बीच लाल कालीन पर चल कर फैंस को कहा कि वह पहुंच गए हैं. लेकिन फिर अपनी गाड़ी में लौट गए. कुछ मिनटों के ससपेंस के बाद वह फिर वापस आए और लाल कालीन के दोनों ओर खड़े फैंस को एक एक करके उन्होंने ऑटोग्राफ दिए और उनसे बाते कीं.

लेकिन सबके मन में एक ही सवाल था, शाहरुख की तबीयत अब कैसी है और बर्लिन की ठंड को वह कैसे झेल रहे हैं. हमने जब उनसे पूछा, तो उन्होंने कहा, "पता नहीं, बहुत ठंड लग रही है." लेकिन शाहरुख का ध्यान पूरे वक्त उनके लिए चीखते चिल्लाते फैंस पर रहा. हालांकि उन्हें उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं मिला और वह जल्दी ही अपनी फिल्म के लिए अंदर चले गए.

शाहरुख को देखने आए फैंस तो ज्यादातर जर्मनी के थे, लेकिन बाकी देशों में उनके चाहने वालों के लिए जॉर्जिया और रोमानिया के पत्रकारों ने किंग खान की तस्वीरे लीं और लाल कालीन से कई जर्मन और भारतीय न्यूज चैनलों के लिए सीधा प्रसारण भी जारी रहा. वैसे जर्मनी में लोग लेट लतीफी पंसद नहीं करते, लेकिन यह शाहरुख का खुमार था कि लोग इतनी देर उनके इंतजार में खड़े रहे.

रिपोर्टः मानसी गोपालकृष्णन, अदनान इसहाक (बर्लिन)

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें