1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तिहाड़ जेल भेजे गए ए राजा

१७ फ़रवरी २०११

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज गिया गया है. गिरफ्तारी के बाद यह पहला मौका है जब राजा को जेल में रहना होगा.

https://p.dw.com/p/10INc
तस्वीर: picture-alliance/dpa

स्पेशल सीबीआई जज ओपी सैनी ने कहा, "आरोपी को 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा." जज ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूर्व मंत्री को घर का बना खाना खाने और दवाएं लेने की इजाजत हो. राजा की किताबें भी उनके साथ होंगी. अदालत ने जेल अधिकारियों को ये निर्देश राजा के वकील रमेश गुप्ता की तरफ से दायर याचिका पर दिए हैं.

राजा को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में धांधली के आरोपों में 2 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई के मुताबिक इस घोटाले की वजह से सरकारी खजाने को 22 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. राजा पर आरोप है कि उन्होंने स्वान टेलीकॉम और यूनीटेक प्राइवेट लिमिटेड जैसी कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में नियमों की अनदेखी की और इन कंपनियों पर कम दामों पर स्पेक्ट्रम आवंटित किया.

गुरुवार को राजा की सीबीआई हिरासत की अवधि खत्म हुई और जांच एजेंसी ने उनकी और हिरासत की मांग नहीं की. इसलिए अदालत ने राजा को तिहाड़ जेल भेजने का फैसला सुनाया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें