1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिमागी खलल के कारण क्नूट की हुई मौत

२३ मार्च २०११

दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले ध्रुवीय भालू की मौत दिमाग में गड़बड़ के कारण हुई. यह जानकारी बर्लिन के चिड़ियाघर ने दी है. शनिवार को दर्शकों के सामने क्नूट की मौत हो गई. उसे पसंद करने वालों में दुनिया के मशहूर नाम भी.

https://p.dw.com/p/10fzF
तस्वीर: picture-alliance/dpa

उसके फैन्स ने चिड़ियाघर से अपील की कि क्नूट के मौत के कारणों का पता चलना चाहिए. इसलिए चिड़ियाघर और जंगली जानवरों के शोध संस्थान लाइबनित्स इंस्टिट्यूट को क्नूट के शव का परीक्षण करने के आदेश दिए गए.

बर्लिन के चिड़ियाघर ने बताया, "शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि क्नूट के दिमाग में असामान्यता पाई गई हैं और यह क्नूट की अचानक मौत का कारण हो सकती हैं."

Flash-Galerie Eisbär Knut gestorben
दिमागी खलल मौत का कारणतस्वीर: picture-alliance/dpa

जैसे जैसे क्नूट की उम्र बढ़ी पशुओं का ध्यान रखने वाले ग्रुप्स ने चेतावनी दी कि क्नूट का व्यव्हार धीरे धीरे असामान्य होता जा रहा है क्योंकि वह आकर्षण का केंद्र है. उसे लोगों और दर्शकों की इतनी आदत हो गई थी कि वह इंसानी व्यव्हार की नकल करने लगा और फोटो खिंचते वक्त अपने पंजे मुंह पर ले आता.

क्नूट की मौत से प्रेमियों में दुख की लहर फैल गई. लोगों ने उसके लिए संदेश, फोटो भेजे. वहीं ऑनलाइन शोक संदेश में चार हजार लोगों ने अपना दुख जाहिर किया.

पैदा होने के बाद क्नूट को उसकी मां ने त्याग दिया था. इसके बाद थोमास डोइर्फलाइन ने उसको पाल पोस कर बड़ा किया. देखते ही देखते क्नूट जर्मनी की आंखों का तारा बन गया. इतना ही नहीं हॉलीवुड के अदाकारों के दिल में भी क्नूट ने जगह बना ली थी. कई सौ लोग सिर्फ क्नूट को देखने बर्लिन के चिड़ियाघर में जाते. क्नूट की देखभाल करने वाले डोइर्फलाइन की भी 2008 में कम उम्र में ही मौत हो गई.

Flash-Galerie Deutschland Berlin Zoo Eisbär Knut ist tot
कई सौ लोगों ने भेजे शोक संदेशतस्वीर: dapd

क्नूट के शव परीक्षण के पूरे नतीजे आने में अभी वक्त लगेगा लेकिन चिड़ियाघर के अधिकारियों ने वादा किया है कि शव परीक्षण का अंतिम नतीजा आते ही वह इसे रिलीज कर देंगे.

झक सफेद इस प्यारे से भालू का डाक टिकट भी जारी किया गया. क्नूट के टीशर्ट, कप, सॉफ्ट टॉयज बड़ा बिजनेस बन गया. चार साल के होते होते क्नूट ने बर्लिन चिड़ियाघर के लिए 50 लाख यूरो कमा लिए.

क्नूट और उससे जुड़े धन के लिए नॉयम्युन्सटर जू और बर्लिन जू के बीच लड़ाई भी हुई. क्योंकि क्नूट के पिता नॉयम्युन्सटर के चिड़ियाघर से है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह