1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया की सबसे लंबी शादी

८ सितम्बर २०११

वियतनाम के एक बुजर्ग दंपति दुनिया की सबसे लंबी शादी का रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर पहुंच गए हैं. पिछले हफ्ते इस दंपति ने सबसे लंबे समय चलने वाली शादी का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया.

https://p.dw.com/p/12V8W
तस्वीर: picture-alliance/dpa

110 साल के हुइन्ह फॉन लाक और 106 साल की न्ग्वेन थी लान्ह   की शादी को पिछले हफ्ते 82 साल पूरे हो गए. वियतनाम के रिकॉर्ड्स बुक सेंटर के निदेशक त्रुओंग अन ने बताया कि इन दोनों ने वियतनाम की सबसे लंबी शादी का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब वे वहां की सबसे लंबी शादी वाले दंपति बन गए हैं. त्रुओंग ने कहा, "कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद हम गिनीज बुक में सबसे लंबी शादी के रिकॉर्ड के लिए दस्तावेज दाखिल करेंगे."

त्रुओंग ने कहा कि एक दूसरे के साथ कैसे रहना है, यही जानना इनकी लंबी शादी का राज है और साथ ही ये लोग आपस में झगड़ा करने से बचते हैं. त्रुओंग ने कहा, "लोगों को जानना चाहिए कि एक दूसरे के साथ अपनी खुशी और गम कैसे बांटे. इसके साथ ही रोज कसरत करना और सकारात्मक सोच रखने की कोशिश करना भी जरूरी है."

Anno Tobak
तस्वीर: picture-alliance/akg-images

सबसे लंबी शादी वाले बुजुर्ग दंपति की 71 साल की बेटी हुइन्ह थी होआ ने बताया कि उनके मां बाप अच्छा जीवन जीते हैं और एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं. हुइन्ह के मुताबिक, "इतनी ज्यादा उम्र होने के बावजूद मेरी मां मेरे पिता का ख्याल रखना पसंद करती हैं और वह भी बिना किसी की मदद लिए."

लंबी शादियों के वर्ल्ड रिकॉर्ड

फिलहाल सबसे लंबी शादी वाले दंपति का रिकॉर्ड अमेरिका के न्यू मेक्सिको में रहने वाले कुइकेंडल दंपति के नाम है. 103 साल के मार्शल कुइकेंडल और 102 साल की विनी कुइकेंडल की शादी को इस साल 14 फरवरी को 82 साल पूरे हो गए. लंबी शादियों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची में फिलहाल वियतनामी दंपति के आगे कुइकेंडल दंपति ही हैं. इनके बाद अमेरिका के ही फ्लोरिडा शहर में रहने वाले व्रुबेल दंपति का नाम है. 102 साल के स्टीव व्रुबेल और 101 साल की विक्टोरिया व्रुबेल की शादी को इसी महीने 28 सितंबर को 82 साल पूरे होंगे. इन तीनों के अलावा पांच दंपति और हैं जिनकी शादी को 80 साल से ज्यादा पूरे हो गए हैं. सबसे लंबी शादियों की फेहरिश्त में शामिल सात सबसे बुजर्ग दंपतियों में छह अमेरिका में ही रहते हैं जबकि एक दंपति का चीन में बसेरा है. शंघाई में रहने वाले चांग मुशेंग और झू डोंगयिंग की शादी को इस साल अक्टूबर में 81 साल पूरे होंगे.

Hochzeit
तस्वीर: AP

ये तो हुई उन लोगों की लंबी शादियों की बात जो फिलहाल जीवित हैं लेकिन सबसे लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहने वाले बुजुर्ग दंपतियों की बात हो जाए तो ये लोग काफी पीछे छूट जाते हैं. दुनिया में अब तक सबसे लंबी शादी दर्ज है डैनियल फ्रेडरिक बेकमैन और सूजैन बेकमैन के नाम. 19 अगस्त 1772 को शादी के बंधन में बंधे यह दोनों पूरे 91 साल और 12 दिन तक साथ रहे. इसके बाद नाम आता है भारत के फिलिपोसे थॉमस और सोसम्मा थॉमस का जो पति पत्नी के रूप में 88 साल दो दिन तक जिए. इनकी शादी 17 फरवरी 1918 को हुई थी.

लंबी शादी वाले भारतीय

इस फेहरिश्त में एक और भारतीय दंपति का नाम है. महाराष्ट्र के तेमुलजी बीकाजी नरीमन और लेडी नरीमन की शादी 86 साल 214 दिनों तक चलती रही. दुनिया की सबसे लंबी शादियों की कतार में नरीमन दंपति का नंबर चौथा है. इनकी शादी 1853 में हुई थी. हाल में सबसे ज्यादा लंबी शादी जिस दंपति की चली उनका नाम हर्बर्ट फिशर सीनियर और जेलमायरा जी फिशर है. 13 मई 1924 को शादी करने वाले इस दंपति की शादी पूरे 86 साल 290 दिनों तक चली. इसी साल फरवरी में 27 तारीख को उनकी मौत हो गई जिसके बाद लंबी शादी वाले जीवित दंपतियों की फेहरिश्त से यह जोड़ा बाहर हो गया.

लंबी शादियों के लिए विख्यात तो भारत है लेकिन रिकॉर्ड बनाने के मामले में अमेरिकी सबसे आगे हैं. लंबी शादियों वाले ज्यादातर दंपति अमेरिका में ही रहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी