1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया के सामने होगा माल्या का विरोध

२३ अक्टूबर २०१२

किंगफिशर के मालिक विजय माल्या के लिए फॉर्मूला वन ग्रां प्री भी मुश्किलें ला सकता है. उनकी रेसिंग टीम फोर्स इंडिया को कोई परेशानी नहीं, परेशानी है किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को, जो विरोध वहां तक ले जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/16VBm
तस्वीर: AP

26 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में इंडियन ग्रां प्री होनी है. किंगफिशर के कर्मचारी वहां जाकर विजय माल्या का विरोध करने का मन बना रहे हैं. रेस में माल्या भी अपनी टीम फोर्स इंडिया के साथ वहां पहुंचेंगे. भारत में रेसिंग अब भी रईसों से जोड़ा जाता है और एयरलाइंस के 4,000 कर्मचारी, जिन्हें सात महीने से वेतन नहीं मिला है, इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं.

शुक्रवार को अभ्यास रेस की शुरुआत होगी. ग्रेटर नोएडा के बुद्ध सर्किट में विरोध करने की योजना बना रहे एक पायलट का कहना है, "हम फॉर्मूला वन ट्रैक के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे. माल्या को हमारी मुश्किलों का एहसास नहीं और अपनी अय्याशी वाली जीवनशैली दिखाकर वह हमारी परेशानियों का मजाक उड़ा रहे हैं." हाल ही में किंगफिशर एयरलाइंस के एक कर्मचारी की पत्नी ने खुदकुशी कर ली. अपनी आखिरी चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि उनके पति की वित्तीय हालत से उन्हें तनाव हो गया था.

माल्या भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी युनाइटेड ब्रूवरीज के मालिक हैं और फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब एक अरब डॉलर है. माल्या अपनी पार्टियों के लिए जाने जाते हैं और आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स टीम भी उन्हीं की है. लेकिन माल्या का दूसरा चेहरा किंगफिशर के कर्मचारियों के संकट में दिख रहा है. कंपनी डूब चुकी हैं. लोगों को रोजी रोटी के लाले पड़े हुए हैं. वहीं उनका बेटा सिद्धार्थ माल्या किंगफिशर के हॉट कैलेंडर की तैयारियों में डूबा हुआ है. एक सदस्य का कहना है कि एक तरफ तो माल्या अपनी रईसी दिखाते हैं और दूसरी तरफ कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता. फॉर्मूला वन में प्रदर्शनों के जरिए कर्मचारी अपनी दुर्दशा दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं.

Flash-Galerie Formel 1 Große Preis von Indien Vettel
तस्वीर: AP

माल्या भी अपने कर्मचारियों की हालत को अनदेखा करते दिख रहे हैं. इस साल की शुरुआत से ही उनकी एयरलाइंस मुश्किल में पड़ने लगी थी. उस वक्त माल्या ने ट्विटर में लिखा, "बुर्ज खलीफा दुबई के एटमोस्फियर में डिनर. मैं अपनी जिंदगी में आज तक इतनी ऊंचाई तक नहीं पहुंचा. वाह, क्या नजारे हैं." उधर उनके बेटे सिद्धार्त 2013 के किंगफिशर कैलेंडर के लिए मॉडल ढूंढ रहे हैं. इस कैलेंडर को स्विमसूट पहनी मॉडलों के लिए जाना जाता है. सिद्धार्त माल्या को लंदन में जाकर छुट्टियां बिताना और वहां महिलाओं के साथ बीच पर बॉलीवॉल खेलना खासा पसंद है.

2011 तक किंगफिशर एयर इंडिया के बाद भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस थी. लेकिन अब बाजार में उसका हिस्सा खत्म होता दिख रहा है. इस साल जून में उसका कुल घाटा 1.9 अरब डॉलर था. माल्या अपनी एयरलाइंस के लिए खरीदार ढूंढ रहे हैं और ब्रिटेन की कंपनी डियाजियो के साथ उनकी बातचीत चल रही है जिसे वह अपनी शराब कंपनी का कुछ हिस्सा बेचना चाहते हैं.

एमजी/ओएसजे(डीपीए, पीटीआई)