1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नडाल, क्लाइस्टर्स आगे बढ़े और मार्डी फिश बाहर

१८ जनवरी २०१२

नडाल ने खेलकर, तो फेडरर ने बिना खेले, क्लाइस्टर्स ने 45 मिनट में तो वोज्नियाकी ने थोड़ा संघर्ष कर के बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अगले दौर में जगह बना ली. मार्डी फिश बाहर और पेस, भूपति जोडीदारों संग आगे पहुंच गए हैं.

https://p.dw.com/p/13lQT
तस्वीर: dapd

दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रफाएल नडाल घुटने की चोट से उबर कर पूरी तरह लय में आ गए हैं. बुधवार को सीधे सेटों में टॉमी हास को परास्त करने के बाद उन्होंने खुशी जताई है. चार बार सेमी फाइनल खेल चुके टॉमी हास को 6-4, 6-3, 6-4 से दो घंटे 29 मिनट में हरा कर नाडाल ने टूर्नामेंट के आखिरी 32 खिलाड़ियों में जगह बनाई है.

नडाल जीत तो गए लेकिन यह बहुत आसान जीत भी नहीं थी. 190 रैंकिंग वाले हास के लिए उन्होंने कहा कि उनका दर्जा उनकी काबिलियत से कम है. नडाल ने कहा, "मैं नहीं जानता कि मैच कितना शानदार था लेकिन में तीन सेटों में जीत गया. मैंने शुरूआत अच्छी की लेकिन मैं नहीं कह सकता कि मैं आसानी से जीता, निश्चित रूप से नहीं." 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले नडाल 2010 में एंडी मरे के हाथों हार कर मुकाबले से जल्दी ही बाहर हो गए. पिछले साल चोटिल घुटनों ने उनका साथ नहीं दिया और क्वार्टर फाइनल में डेविड फेरर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Commonwealth Games Indien Tennis Leander Paes
तस्वीर: AP

33 साल से कुछ ज्यादा उम्र के हास पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 1999, 2002 और 2007 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमी फाइनल का सफर तय कर चुके हास ने नडाल के खिलाफ अपने कुछ खास फोरहैंड और बैकहैंड शाट्स मार कर उन्हें हैरत में डाला. उनके कंधे की समस्या ने उनके खेल पर बुरा असर डाला है. वैसे नडाल ने उन्हें सलाम किया. नडाल ने कहा, "वह शानदार खिलाड़ी हैं, बीते कुछ सालों में उन्हें बहुत सारी चोटें आई हैं, उन्हें वापसी करते देखना सुखद है."

2002 में हास ने टेनिस में नंबर दो की रैंकिंग हासिल कर ली थी, लेकिन उसके बाद लगातार चोटों का शिकार बनना उनके करियर पर ग्रहण लगा गया. नडाल ने इसके कुछ बाद ही अपना टेनिस सफर शुरू किया था. चार बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 16 ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर भी वाक ओवर लेकर अगले दौर में पहुंच गए हैं. फेडरर को आंद्रियास बेक से भिड़ना था लेकिन कमर की चोट की वजह से आखिरी वक्त में बेक ने अपना नाम वापस ले लिया. थॉमस बेर्डिच, खुआन मार्टिन, फेलिसियानो लोपेज और केविन एंडरसन भी अगले दौर में पहुंच गए हैं.

पुरुषों के डबल्स मुकाबले में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने मैथ्यू एड्बेन और क्रिस गुक्सियोने की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को शिकस्त दे कर दूसरे दौर में जगह बना ली है. उधर लिएंडर पेस और चेक रिपब्लिक के राडिक स्टेपानिक ने भी ग्रेज जोन्स और जॉन पैट्रिक स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हरा दिया है.

Spanien Rafael Nadal Tennis Abu Dhabi
तस्वीर: dapd

विरोधी की चोट से परेशान

अमेरिकी खिलाड़ी मार्डी फिश ने अपने प्रतिद्वंदी एलेजांड्रो फाला के अपने पैरों की मरोड़ का बार बार इलाज कराने के लिए सहायक बुलाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. मार्डी फिश बुधवार को मुकाबले में हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गए. आठवीं रैंक वाले मार्डी ऑस्ट्रेलियाई ओपन से फिलहाल बाहर होने वाले सबसे टॉप खिलाड़ी हैं. 71वीं रैकिंग वाले कोलंबियाई एलेखांड्रो ने उन्हें 7-6, 6-3, 7-6 से हराया. फिश का कहना है कि बार बार ट्रेनर को बुलाने के वजह स मैच में बाधा आई और वो कभी लय में आ ही नहीं पाए. फिश ने कहा, "मैंने देखा कि उसने ट्रेनर को तीन चार बार बुलाया जबकि वो खुद ही कई बार वहां मौजूद था. मेरा ख्याल है कि उसे कुछ दिक्कत थी लेकिन बीच के खेल में वह एकदम ठीक था. यहां बहुत गर्मी है और मैं दो सेट शून्य से हारने के बाद थोड़ा थक गया हूं."

क्लाइस्टर्स और वोज्नियाकी भी आगे बढ़े

पिछले बार की विजेता किम क्लाइसटर्स और नंबर वन रैंकिंग वाली कैरोलिन वोज्नियाकी ने भी तीसरे चरण का सफर तय कर लिया है. क्लाइस्टर्स ने महज 47 मिनट में फ्रांस की स्टीफेनी फोरेत्ज को 6-0, 6-1 से हरा दिया. इसके बाद कोर्ट पर उनके साथ कितने लोग हैं इसका अहसास कराने के लिए अपनी छोटी बहन की खातिर वहां मौजूद पूरी जनता से उन्होंने हैपी बर्थडे गवाया. 11 वीं रैंकिंग वाली क्लाइस्टर्स ने खेल के दौरान कहीं भी यह जाहिर नहीं होने दिया कि उन्हें चोट भी लगी थी वो पूरी तरह फिट नजर आईं. क्लाइस्टर्स अगले दौर हांचुकोवा से भिड़ेंगी.

वोज्नियाकी भी उन्हीं की तर्ज पर आगे बढ़ीं लेकिन उन्हें क्लाइस्टर्स के मुकाबले थोड़ा ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. जॉर्जिया की आना तातिश्विली ने दो बार सर्विस तोड़ी और वोज्नियाकी को टक्कर देने की कोशिश की.

रिपोर्टः एएफपी,रॉयटर्स/एन रंजन

संपादनः एम गोपालाकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी