1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नोरा एफ्रोनः हॉलीवुड का क्लासिक नाम

Priya Esselborn२७ जून २०१२

रोमांटिक फिल्मों से मशहूर हुई नोरा एफ्रन की अमेरिका में ल्यूकेमिया से मृत्यु हो गई. सिर्फ अदाकारा ही नहीं स्क्रीनराइटर्स के तौर पर भी उन्होंने नाम कमाया.

https://p.dw.com/p/15MQZ
तस्वीर: REUTERS

क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी 'स्लीपलेस इन सिएटल' और 'व्हेन हैरी मेट सैली' के साथ नोरा एफ्रन मशहूर हुईं. हाई प्रोफाइल स्क्रीन राइटर और निदेशक के तौर पर भी एफ्रन ने नाम कमाया, एक ऐसा फील्ड जहां पुरुषों का दबदबा होता था. इतना ही नहीं वह काफी जानी मानी ब्लॉगर, निबंध लेखिका और उपन्यासकार भी रहीं. उनकी अन्य मशहूर फिल्मों में 'सिल्कवुड', 'जूली एंड जूलिया' और 'यू हेव गॉट मेल' शामिल थी.

मई 1941 में अमेरिका के मैनहैट्टन में पैदा हुई नोरा के माता पिता भी स्क्रीनराइटर्स थे. उनकी तीनों बहनों ने भी अपना करियर लेखन में ही बनाया.

एफ्रन ने कार्ल बर्नश्टाइन से शादी की थी और राजनीतिक धांधली 'ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन' पर उनकी स्क्रिप्ट ने पहली बार उन्हें हॉलीवुड में नाम दिलवाया. इसके बाद 1987 में उन्होंने लेखक निकोलस पिलेगी से शादी की.

उनकी दोस्त मेरिल स्ट्रीप ने कहा, "नोरा हर स्थति को देखती, सोचती कि इसे मैं कैसे और मजेदार बना सकती हूं." उनके बेटे मिडलर उन्हें बहुत शानदार व्यक्तित्व बताते हैं. हालांकि उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लाखों डॉलर कमाए लेकिन उन्हें कभी एकेडमी अवॉर्ड नहीं मिल सका. जबकि उनकी फिल्मों को काफी बार नामांकित किया गया. 1998 में बनी यू हेव गॉट मेल शामिल है. एफ्रन प्रतिबद्ध महिलावादी थीं और अपने निबंधों में अक्सर उन्होंने महिलाओं के अधिकारों पर काम किया.

एएम/ओएसजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें