1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पांच मिनट में मोतियाबिंद गायब

४ मई २०१२

नेपाल के एक डॉक्टर ने आसानी से कम लागत में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मामूली रकम में यह ऑपरेशन हो जाता है और लोगों की जिन्दगी में उजाला आ रहा है.

https://p.dw.com/p/14oq4
तस्वीर: Getty Images

"एक जादूगर की तरह उसने मेरी आंखों की रोशनी वापस ला दी." ये कहना है 81 साल के कृष्णकांत पॉल का. नेपाल के रहने वाले पॉल पिछले चार साल से आंखों से मजबूर थे. कुछ नहीं देख पाते थे. लेकिन अब वो देख सकते हैं. और ये संभव हुआ है डॉक्टर सांदुक रुइत की वजह से.

डॉक्टरी लिबास में डॉक्टर रुइत टेबल पर लेटे मरीज की आंखों में एक माइक्रोस्कोप की सहायता से देखते हैं...और आंख में दो छोटे छोटे सुराख करते हैं. आंखों के लेंस से जेली जैसा कोई पदार्थ निकालते हैं. और उसकी जगह पर कृत्रिम लेंस डाल देते हैं. वो भी बिना टांका लगाए और बेहद आसानी से. डॉक्टर रुइत यही प्रक्रिया दूसरे मरीजों के साथ भी दोहराते हैं.

Grauen Star wird operiert
तस्वीर: AP

नेपाल में नेत्रहीनता की सबसे बड़ी वजह मोतियाबिंद को खत्म करने का ये नया तरीका है जो गरीबों के लिए बेहद सस्ता है. डॉक्टर रुइत का कहना है, "हम ऐसा मॉडल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो उच्च गुणवत्ता और कम लागत के साथ मोतियाबिंद को खत्म करने में सहायक हो."

काठमांडू के तेलंगाना आई सेंटर के संस्थापक रुइत का ये भी मानना है कि अगर ये नेपाल में हो सकता है तो फिर दूसरे देशों में भी मुमकिन है. रुइत बरसों से इस प्रयास में लगे हैं और उनका दावा है कि वह कई लोगों का सफल इलाज कर चुके हैं. पूरी दुनिया में करीब दो करोड़ लोग मोतियाबिंद की वजह से आंख की रोशनी गंवा बैठे हैं. इसके अलावा छह करोड़ ऐसे लोग हैं, मोतियाबिंद की वजह से जिनकी नजर कमजोर होती जा रही है.

मोतियाबिंद के इलाज के लिए रुइत और उनकी टीम ने ऐसी तकनीक और उपकरण विकसित किए हैं जिन्हे हाथों से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें टांका नहीं लगाया लगाया जाता है. इन्हें फील्ड कैंप में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

डॉक्टर रुइत की कोशिश की वजह से मोतियांबिद के ऑपरेशन में लगने वाले लेंस की लागत घटकर सिर्फ सवा दो सौ रुपये के आस पास रह गई है. यह पहले करीब साढ़े पांच हजार रुपये थी.

सिर्फ लेंस की कीमत की नहीं ऑपरेशन की लागत भी काफी कम हो गई है. पश्चिमी देशों में जिस ऑपरेशन की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के आस पास बैठती है वही ऑपरेशन नेपाल में हर हाल में 16000 रुपये से कम में हो जाता है. औसतन ये लागत छह से सात हजार रुपये के बीच बैठती है. जो लोग इसकी कीमत नहीं दे सकते उन्हे ये सुविधा मुफ्त दी जाती है.

वीडे/एजेए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें