1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेले से आगे निकले मेसी

१२ नवम्बर २०१२

लियोनेल मेसी ने फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले का रिकॉर्ड तोड़ा. स्पैनिश लीग में मयोर्का के खिलाफ जैसे ही बार्सिलोना के मेसी ने दो गोल ठोंके, उनका नाम पेले से ऊपर चला गया. लेकिन चोटी पर अभी एक और नाम बाकी है.

https://p.dw.com/p/16hQE
तस्वीर: picture-alliance/dpa

काला हीरा कहे जाने वाले ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने साल भर के सत्र में 75 गोल दागे थे. रविवार को मेसी ने 75वां और 76वां गोल ठोंक कर पेले का 1958 में बनाया यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. मयोर्का के खिलाफ बार्सिलोना ने 4-2 की जीत दर्ज की. मेसी ने बार्सिलोना के लिए दो गोल किए.

25 साल के मेसी इस सत्र में अब तक 76 गोल कर चुके हैं. अब उनके आगे सिर्फ एक ही नाम बचा है. जर्मनी के गेर्ड म्यूलर एक सत्र में 85 गोल कर चुके हैं. म्यूलर ने 1972 में 60 मैचों में इतने गोल मारे. मेसी को 76 गोल करने के लिए 59 मैचों का इंतजार करना पड़ा.

Bildergalerie Die Stars aus 50 Jahren Bundesliga
गेर्ड म्यूलर (दाढ़ी वाले)तस्वीर: picture-alliance/dpa

बार्सिलोना के खिलाड़ियों का कहना है कि वह मेसी को म्यूलर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. साथी खिलाड़ी पूरी तरह अर्जेंटीना के स्टार की मदद करने को भी तैयार है. बार्सिलोना के मिडफील्डर सेर्गियो बुस्केट्स कहते हैं, "हम इस रिकॉर्ड के लिए लियो की पूरी मदद करेंगे क्योंकि वह एक महान खिलाड़ी है और हमारे लिए यह अहम बात है."

टीम के मिडफील्डर आंद्रेस इनिएस्ता कहते हैं, "मेसी अब तक के सबसे महान खिलाड़ी है, अपने गोलों की वजह से ही नहीं बल्कि अपने खेल की वजह से. वह टीम के लिए बहुत अहम है. वह अनोखे हैं, इसीलिए सिर्फ 25 साल की उम्र में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिया, उनका भविष्य आगे और उज्ज्वल है."

बधाइयों के बीच माना जा रहा है कि मेसी म्यूलर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. स्पेन के अखबार तो मेसी को 'पेले जैसा चपल और म्यूलर की तरह गोल पर नजर रखने वाला' फुटबॉलर कह रहे हैं. फुटबॉल मौजूदा सत्र 31 दिसबंर तक चलेगा. क्रिसमस की छुट्टियों के अलावा करीबन हर चौथे-पांचवें दिन मैच खेले जाने हैं.

ओएसजे/एमजी (डीपीए)