1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैसे का लालच हो तो घटता है मोटापा

९ फ़रवरी २०११

अमेरिका में किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि यदि लोगों को पैसे का लालच दिया जाए तो वो वजन घटाने पर मेहनत करते हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें पैसे मिलना बंद होता है वैसे ही उनका वजन भी बढ़ने लगता है.

https://p.dw.com/p/10EPV
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

वजन घटाना तब आसान हो जाता है जब आप को उसके लिए पैसे मिलते हों. जर्नल ऑफ जेनरल इन्टरनल मेडिसिन में एक अध्ययन के बारे में बताया गया है जिसके तहत सभी लोगों को वजन घटाने के लिए काउंसिलिंग दी गई, और साथ ही एक कॉनट्रैक्ट भी साइन कराया गया. इसके तहत उनसे पहले ही पैसे जमा कराया गया और जैसे जैसे उनका वजन घटता रहा वैसे वैसे इनाम के तौर पर उन्हें पैसे वापस मिलते रहे. यानी वजन अगर कम नहीं हुआ तो पैसा गायब. कहीं अपने ही पैसों से हाथ न धोना पड़े, इस डर में लोग लगातार वजन कम करते रहे, लेकिन एक बार पूरी रकम हाथ में आने के बाद उन्होंने और मेहनत करना बंद कर दिया.

पेन्सिल्वीनिया की कार्नेजी मेलन यूनिवर्सिटी के लेस्ली जॉन ने 66 आदमियों पर यह अध्ययन किया. इन सब का बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स 30 से 40 के बीच था. जिन लोगों ने यह कॉनट्रैक्ट पर साइन किया उन्होंने औसतन आठ महीनों में चार किलो वजन घटाया. लोगों को तीन डॉलर प्रति दिन जमा करने थे. अगर वे महीने के अंत तक चार पाउंड कम कर सके तो उन्हें उनका पैसा वापस मिल जाता था. शुरुआत में 66 में से केवल सात लोग ही इस लक्ष्य को हासिल कर पाए. कॉनट्रैक्ट खत्म होने के नौ महीने बाद इन सब लोगों का वजन दोबारा उतना ही हो गया था जितना शुरुआत में था.

पिछले साल एक अध्ययन में देखा गया था कि अगर लोगों को मुफ्त में डाइट फूड दिया जाए तो उस से भी वजन घटाने में मदद मिलती है. अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा मोटे लोग रहते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें