1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रियंका को आगे लाने में जुटे कुछ कांग्रेसी

२७ मई २०११

कांग्रेस ने अपने कुछ वरिष्ठ नेताओं की इन मांगों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है कि प्रियंका वाडरा को पार्टी के मामलों में केंद्रीय भूमिका निभानी चाहिए. कुछ नेताओं की राय में जनता में राहुल से ज्यादा प्रियंका का जादू चलता है.

https://p.dw.com/p/11Oqa
Activists of Congress party celebrate Priyanka Gandhi's 38th birth anniversary in front of the historical Anand Bhawan in Allahabad   Anhänger der indischen Kongresspartei feiern den 38. Geburtstag von Priyanka Gandhi Vadra vor dem historischen Anand Bhawan in der indischen Stadt Allahabad
तस्वीर: UNI

नाम न जाहिर करने की शर्त पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, "यह सिर्फ ध्यान खींचने की कोशिश हैं." उनके मुताबिक जो नेता प्रियंका के लिए जमीन तैयार करने की कोशिशों में जुटे हैं, वे खुद को चमकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि अब पार्टी में उनकी ज्यादा पूछ नहीं रही.

पार्टी के वरिष्ठ नेता वसंत साठे और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीके जाफर शरीफ चाहते हैं कि प्रियंका पार्टी के मामलों में अहम भूमिका अदा करें. उनका कहना है कि वह लोगों में राहुल गांधी से ज्यादा असर रखती हैं. जाफर शरीफ कहते हैं, "प्रियंका राजनीति में हैं. वह अपने भाई और मां के निर्वाचन क्षेत्रों का ख्याल रखती हैं. तो फिर उन्हें क्यों केंद्रीय भूमिका नहीं मिलनी चाहिए. वह कहीं ज्यादा असर रखती हैं."

77 वर्षीय शरीफ और 86 वर्षीय साठे इंदिरा गांधी के बेहद वफादार लोगों में शुमार किए जाते थे. इन दोनों नेताओं के मुताबिक प्रियंका का राहुल से ज्यादा असर दिखता है. साठे का कहना है कि प्रियंका इसलिए सक्रिय राजनीति में आगे नहीं आ रही हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनके भाई 'हाशिए पर' चले जाएंगे. उनका कहना है कि अगर सोनिया, प्रियंका और राहुल आने वाले महीनों और सालों में लोगों के बीच जाकर सघन मुहिम चलाएं तो कांग्रेस पार्टी अगले लोकसभा चुनाव के बाद पहले की तरह अकेले दम पर सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है.

कांग्रेस के प्रवक्ताओं का कहना है कि अपने भविष्य से जुड़े फैसले सिर्फ प्रियंका पर निर्भर करते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी