1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर फिल्मी पर्दे पर लौटेंगे डायनासोर

२३ जुलाई २०११

दुनिया भर में मची जुरासिक पार्क की धूम के लगभग बीस साल बाद इसके डायरेक्टर फिर डायनासोरों को पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं. स्टीवन स्पीलबर्ग का कहना है कि जुरासिक 4 की कहानी पर काम चल रहा है.

https://p.dw.com/p/122It
तस्वीर: AP

गुरुवार को जब स्पीलबर्ग ने सैन डिएगो में बताया कि वह जुरासिक पार्क सीरीज की नई फिल्म पर काम कर रहे हैं तो वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. स्पीलबर्ग ने कहा, "हमारे पास एक कहानी है. राइटर स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और मुझे लगता है कि जल्द ही हम जुरासिक पार्क 4 देखेंगे. हो सकता है अलगे दो या तीन साल में."

जुरासिक पार्क ने 1993 में पूरी दुनिया को रोमांचित कर दिया. दुनिया ने पहली बार डायनासोर के जीवाश्म से तैयार विशाल जीवों को सिनेमा के पर्दे पर देखा. इस फिल्म ने दुनिया भर में 91.5 करोड़ डॉलर का कारोबार किया और इसके दो सिक्वल भी बने.

Kombo Spielberg Tim und Struppi
फिलहाल टिनटिन को पेश करने जा रहे हैं स्पीलबर्गतस्वीर: AP / DW

इसी साल स्पीलबर्ग की कॉमिक फिल्म द एडवेंचर ऑफ द टिनटिन भी आने वाली है. ऑस्कर पुरस्कार विजेता स्पीलबर्ग ने पीटर जैक्सन के साथ मिल कर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है, जो अपनी फिल्म लॉर्डस ऑफ द रिंग के लिए खासे मशहूर रहे हैं. यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.

यह फिल्म बेल्जियम के कार्टून आर्टिस्ट जॉर्जेस रेमी की कॉमिक किताबों पर आधारित है. ये कॉमिक्स ऐसे युवा पत्रकार की कहानी हैं जो अपने वफदार कुत्ते के साथ बहुत सारे रोमांचक और रहस्यमयी मसलों को हल करता है. बचपन से साइंस फिक्शन फिल्मों के शौकीन रहे स्पीलबर्ग ने ईटी और क्लोज एनकाउंटर ऑफ द थर्ड किंग जैसी फिल्में बनाई हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी