1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फॉर्मूला वन: मर्सिडीज की नई कार लांच

२८ फ़रवरी २०१२

फॉर्मूला वन फर्राटा रेस की मर्सिडीज टीम ने इस साल रेस में भाग लेने वाली अपनी कार सार्वजनिक कर दी है. टीम के ड्राइवर नीको रोसबर्ग और मिषाएल शूमाखर ने बार्सिलोना में टेस्ट रेस से पहले मर्सिडीज की नई कार को लांच किया.

https://p.dw.com/p/146fS
मर्सिडिज की नई कारतस्वीर: dapd

इंग्लैंड में इस कार का 16 फरवरी को टेस्ट ड्राइव करने वाले रोसबर्ग ने कहा कि टीम ने 2012 के कार्यक्रम की अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने कहा, "नई एफ वन डब्ल्यू 03 में बैठकर पहले लैप्स में ड्राइव करना अच्छा अनुभव था." उन्होंने कहा कि वे कार को समझने में वक्त लगा पाए हैं और टेस्ट कार्यक्रम के साथ अच्छी प्रगति हो रही है.

मर्सिडीज टीम के मुखिया रॉस ब्राउन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नई कार में टीम अच्छे नतीजे हासिल करेगी, "एफ वन डब्ल्यू 03 ऐसी कार है जिस पर मेरी राय में टीम नाज कर सकती है और जो ऑन ट्रैक ऐसे नतीजे देगी जिसके लिए सबने इतनी मेहनत की है." उनका कहना है, "पिछले साल हमने एक बोल्ड कार पेश की थी लेकिन उसने अपेक्षित नतीजे नहीं दिए. उससे पाए अनुभव 2012 की कार को डिजायन करने में अमूल्य रहे हैं."

Michael Schumacher präsentiert seinen neuen Wagen
रोसबर्ग और शूमाखरतस्वीर: dapd

सात बार फॉर्मूला वन चैंपियन रहे शूमाखर ने कहा कि कार के बारे में वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. 2006 में रिटायर होने के बाद 2010 में ट्रैक पर लौटे शूमाखर का मर्सिडीज के साथ कांट्रैक्स इस सीजन के साथ समाप्त हो रहा है लेकिन वे अपना कांट्रैक्ट बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. शूमाखर ने कहा, "पिछले हफ्ते जब हम नई कार ड्राइव कर रहे थे तो इसने हमें तुरंत अच्छा फीडबैक दिया." लेकिन साथ ही उन्होंने जोड़ा, "निश्चय ही हमें अगले कुछ हफ्ते में पता चलेगा कि हमने कितनी लंबी छलांग लगाई है."

दूसरे औपचारिक टेस्ट की शुरुआत के पहले फर्राटा रेस के अब तक के सबसे सफल ड्राइवर शूमाखर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कई नई कारों को लांच किया है, लेकिन इतने सालों के बाद भी यह अच्छा लगता है. 43 वर्षीय माइकल शूमाखर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनके लिए यह सीजन अच्छा रहेगा. "मैं फिर से लड़ने को तैयार हूं, नए सीजन का इंतजार कर रहा हूं, इंतजार की घड़ियां मुश्किल होती जा रही हैं."

फॉर्मूला वन का सीजन 18 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा. मर्सिडीज टीम के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रेड बुल, मैकलॉरेन और फरारी पहले टेस्ट से पहले ही अपनी नई कारों को लांच कर चुके हैं.

रिपोर्ट: डीपीए, रॉयटर्स/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें