1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बंद होगा बजाज स्कूटर

१० दिसम्बर २००९

'हमारा बजाज...' इस धुन के साथ जिया है हिंदुस्तान की करीब दो पीढ़ियों ने... बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर का वादा करते-करते अब बजाज ऑटो ने स्कूटर से अपना हाथ पूरी तरह खींच लेने का फ़ैसला किया है.

https://p.dw.com/p/KzFj
"हमारा बजाज" बंद होगातस्वीर: Dharmesh Patel

यह एलान करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा कि पिछले कुछ सालों में घरेलू बाज़ार में स्कूटर की मांग लगातार गिरी है. उनके प्लांट में हर महीने करीब 100 स्कूटरों का निर्माण होता है लेकिन अधिकतर निर्यात के लिए. इसलिए कंपनी ने फैसला किया है कि अब बजाज ऑटो स्कूटर नहीं बनाएगी.

इसके साथ ही बजाज स्कूटर के जाने-माने मॉडलों पर पर्दा गिरने की घड़ी आ गई है. कंपनी ने तीन साल पहले ही चेतक मॉडल बनाना बंद कर दिया था. एक समय में यह देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्कूटर था. करीब 10 साल पहले तक चेतक की डिलीवरी के लिए लोगों को सालों इंतज़ार करना पड़ता था.
बजाज परिवार की अगली पीढ़ी ने मोटर साइकिल बनाने पर अधिक ध्यान दिया. राजीव बजाज ने बताया कि अभी कंपनी क्रिस्टल स्कूटर सिर्फ़ निर्यात के लिए कर रही है. और उन्हें नहीं लगता कि इसे जारी रखना कंपनी के हक में है. इसलिए इस कारोबारी साल के अंत तक स्कूटर कारोबार से पूरी तरह बाहर निकलने की तैयारी की जा रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादनः ए जमाल