1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्चों की मौत के बाद माता पिता खतरे में

१३ सितम्बर २०११

ब्रिटिश शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन पालकों के नवजात शिशु की मौत हो जाती और उनकी समय से पहले मौत होने की आशंका बनी रहती है. शोधकर्ताओं ने 35 साल की अवधि के दौरान इन मामलों की तुलना की.

https://p.dw.com/p/12XiD
तस्वीर: Fotolia/Denys Kurbatov

ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने राष्ट्रीय मृत्यु पंजीकरण से साल 1971 से  2006 तक मृत्यु के आंकड़े के इकट्ठा किए और उसका विश्लेषण किया. शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन माता पिता के नवजात शिशु की मौत हो जाती है उन माता पिता की भी समय से पहले मौत का खतरा बना रहता है. नया शोध ब्रिटेन की चिकित्सा पत्रिका बीएमजे सपोर्टिव एंड पैलिएटिव केयर ऑनलाइन में छपा है.   शोधकर्ताओं ने उन नवजात शिशुओं के मृत्यु की जांच की जो पैदा होने के पहले साल में मरे या फिर जिनकी गर्भ में ही मृत्यु हो गई. शोधकर्ताओं ने पाया कि शोकसंतप्त होने के बाद अभिभावकों की पहले 15 साल में मौत का खतरा बढ़ जाता है. जबकि जिन लोगों के नवजात शिशुओं की मौत नहीं हुई उनमें ऐसे आंकड़े नहीं मिले. शोध का नेतृत्व करने वाली यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क की डॉक्टर मेरी हार्पर कहती हैं ऐसा चलन पति या पत्नी की मौत के बाद भी देखा जा चुका है.

Year-old Reanna Bukta plays with a litter of purebred Jack Russell terriers as she crawls through the grass in Edmonton, Alberta, Tuesday, April 11, 2006. The puppies are owned by her neighbour, Ernie Newcombe, whose dog gave birth to the puppies five weeks ago. (AP PHOTO/Edmonton Sun, Darryl Dyck)
तस्वीर: AP

जोखिम में माता पिता

शोध के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स में जिन मांओं के नवजात शिशुओं की मौत हुई उनकी समय से पहले मौत की आशंका चार गुना ज्यादा होती है.
हार्पर की टीम में स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टरलिंग के भी शोधकर्ता भी शामिल थे. शोधकर्ताओं ने शुरुआत में अनुमान लगाया कि समय से पहले सिर्फ मां की ही मौत हो सकती है. लेकिन बाद में शोध से पता चला कि मृत्यु दर माता-पिता के लिए बराबर है. हार्पर ने डॉयचे वेले को बताया, "वास्तव में हमें इस बात की उम्मीद नहीं थी." हालांकि डेटा समय से पहले मौत के कारणों पर कोई रोशनी नहीं डालता है. लेकिन शोधकर्ताओं की सलाह है कि शराब की लत या फिर खुदकुशी माता-पिता की मौत का कारण हो सकती है. हार्पर कहती हैं, "हमें इस बात को साबित करने के लिए थोड़ा और काम करना होगा."

A Pakistani baby opens her mouth as her mother drops water to keep her from dehydration at an evacuation center for flood victims in Multan, Pakistan on Sunday Aug. 22, 2010. The world has given or pledged more than $800 million to help Pakistan cope with massive floods, Pakistan's foreign minister said Sunday, as a surging river in the south led authorities to urge thousands more people to evacuate. (AP Photo/Aaron Favila)
तस्वीर: AP

भविष्य के शोध

हार्पर कहती हैं कि भविष्य में होने वाले शोध वैज्ञानिक अनुसंधान प्रणाली के तहत होने चाहिए ताकि इस बात को साबित किया जा सके कि उन माता पिता का क्या होता है जब उनके नवजात बच्चे की मौत हो जाती है. हार्पर कहती हैं, "वह कैसा अनुभव करते हैं हमें यह जानने की जरूरत है." हार्पर आने वाले दिनों में उन माता पिता पर शोध करना चाहती हैं जिन्होंने जवान बच्चा खोया है.

रिपोर्ट: अमांडा प्राइज / आमिर अंसारी

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी