1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी की सलाह पर फिर एक्टिंग करेंगे चिरंजीवी

१ जुलाई २०११

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी हाल के कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अलविदा न कहने का फैसला किया है. ऐसा वह बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की सलाह पर कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11nEN
150वीं फिल्म में करेंगे कामतस्वीर: AP

हैदराबाद में अमिताभ की नई फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप के प्रीमियर पर चिरंजीवी ने कहा, "मैं अपनी 150वीं फिल्म में काम करूंगा जिसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ करेंगे." बुड्ढा होगा तेरा बाप का निर्देशन भी जगन्नाथ ने ही किया है. दिलचस्प बात यह है कि चिरंजीवी की फिल्म में अमिताभ भी एक मेहमान भूमिका में दिखाई देंगे. इसके लिए बिग बी ने अपनी रजामंदी दे दी है. बॉलीवुड के एक और नामी निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने कहा है कि अगर चिरंजीवी तैयार हों तो वह उनकी 151वीं फिल्म का निर्देशक करने को तैयार हैं

Gründer der Praja Rajyam Party und Schauspieler Chirenjeevi
तस्वीर: UNI

शुक्रवार को जब चिरंजीवी ने कहा, "हां, मैं फिर एक्टिंग करूंगा. पुरी फिल्म के डायरेक्टर होंगे", तो उनके चाहने वाले झूम उठे. वैसे दो दिन पहले यूटीवी के तेलुगु एक्शन मूवी चैनल के लॉन्च पर चिरंजीवी ने कहा कि वह अब एक्टिंग नहीं करेंगे और उनकी कमी को उनके बेटे राम चरन तेज पूरी करेंगे. चिरंजीवी आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं. लेकिन अब चरन ही अपने पिता की 150वीं फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं.

1977 में पुनाधिराल्लु फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाले चिरंजीवी ने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं जिनमें खास तौर से इडी कथा कुड्डु, पुन्नामी नागु, शुभालेखा, खैदी, पसीवाडी प्रणाम, हिटलर और रुद्रवीणा के नाम लिए जा सकते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें