1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिन लादेन की तस्वीरें ट्रॉफी नहीं: ओबामा

५ मई २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि अल कायदा के मारे गए मुखिया ओसामा बिन लादेन की तस्वीरें कोई ट्रॉफी नहीं हैं, जिन्हें दुनिया को दिखाने की जरूरत है. ओबामा ने इन तस्वीरों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया.

https://p.dw.com/p/119YC
तस्वीर: AP

बिन लादेन की तस्वीरों पर हो रही बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया है. उन्होंने तय कर दिया है कि मुठभेड़ की तस्वीरें जारी नहीं की जाएंगी. राष्ट्रपति के प्रवक्ता जे कार्नी ने बराक ओबामा का लिखित बयान पढ़ कर सुनाया, जिसमें कहा गया कि तस्वीरें जारी होने से प्रोपेगेंडा करने वालों को मदद मिलेगी और इससे हिंसा को भी बढ़ावा मिल सकता है.

ओबामा का यह भी कहना है कि बिन लादेन के सिर पर गोली लगी है और तस्वीर दिखाने लायक नहीं है. उन्होंने कहा, "हम ऐसे लोग नहीं हैं. हम इस चीज को ट्रॉफी की तरह नहीं प्रदर्शित कर सकते हैं."

Osama bin Laden / Zeitungen / Al Kaida / NO-FLASH
तस्वीर: AP

उन्होंने कहा, "सत्य यह है कि यह ऐसा शख्स था, जिसके साथ इंसाफ किया जाना चाहिए था और वह हो गया है. मुझे लगता है कि अमेरिका और इसके बाहर के लोगों को इस बात की खुशी है कि अब ओसामा बिन लादेन नहीं है."

ओबामा ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने खुद ये तस्वीरें देखी हैं. उनका कहना है कि ओसामा बिन लादेन मारा जा चुका है और एक तस्वीर से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने जो तस्वीर देखी, उसके अनुसार वह क्या कहना चाहते हैं, ओबामा ने कहा, "यह वही था." उन्होंने कहा कि अब दुनिया में कोई भी कभी भी ओसामा बिन लादेन को नहीं देख सकता है.

Weiße Haus Pressesprecher Jay Carney Bild Osama Bin Laden
तस्वीर: AP

हालांकि उन्होंने यह भी माना कि कुछ जगहों पर शक बना रहेगा, "अब उसके समर्थक और पूरी दुनिया जानती है कि वह मर चुका है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अब भी नहीं मानेंगे कि वह मारा जा चुका है. वैसे हमने यह बात पक्की कर ली है. हमने डीएनए और दूसरे टेस्ट करा लिए हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि हमने ओसामा बिन लादेन को मार डाला है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार